देवास। बीजेपी सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी आज वोकल फॉर लोकल के आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा देने के लिए अपने कार्यलय से ऑटो रिक्शा से मीसाबंदियों के घर पहुंचे. जहां उन्होंने मीसाबंदियों के से आशीर्वाद लिया. भाजपा सांसद मीसाबंदी कार्यकर्ताओं के घर पहुंचे जहां उन्होंने दीपावली मिलन के अवसर पर उन्हें मिठाईयां भेट की. मिलन समारोह के तहत भाजपा के कई कार्यकर्ता एक साथ उपस्थित रहे.
सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने दिखाई दरियादिली, दिव्यांग महिला से खरीदे दिए
इस दौरान सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी का सादगी भरा अंदाज लोगों को खास पसंद आ रहा था. बीजेपी सांसद कुछ ही दिन पहले ही उन्होंने सड़क पर बैठने वाले नाई से अपने बाल कटवाए थे. वहीं दीपावली के एक दिन हो पहले दिव्यांग परिवार की मदद करते हुए उनके दिए सारे खरीद लिए थे जो उन्होंने बाद में प्रशासन से गरीबों में बटवा दिए थे.
दिव्यांग महिला से खरीद लिए थे सारे दीए
सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने एक दिव्यांग महिला के दीए खरीदकर उसकी आर्थिक रुप से मदद की थी. दरअसल, सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी जैसे ही अपने ऑफिस से बाहर निकले ही थे कि अचानक से उनके सामने एक दिव्यांग महिला ठेले पर दीए बेच रही थी, जैसे ही सांसद की नजर उस दिव्यांग महिला पर पड़ी सांसद खुद उस महिला के पास पहुंचे और उससे सभी दीयों की कीमत पूछी. जिसके बाद उन्होंने महिला से सारे दीए खरीद लिए.