ETV Bharat / state

खरीदी केंद्र में गुस्साए किसानों ने मंडी का मेन गेट किया बंद, अधिकारियों के साथ बहस - Shortage of gunny bags in Dewas

कन्नौद कृषि उपज मंडी में पर्याप्त बारदाना न होने से किसानों ने मंडी का मुख्य गेट बंद कर दिया. जिसके बाद किसानों और अधिकारियों के बीच बहस हो गई.

Farmers present in the market
मंडी में मौजूद किसान
author img

By

Published : May 29, 2020, 8:39 PM IST

देवास। खातेगांव के कन्नौद कृषि उपज मंडी में सरकार द्वारा किसानों की चने की उपज क्रय करने का काम किया जा रहा है. लेकिन पिछले चार पांच दिनों से सैकड़ों किसान अपनी चने की उपज समर्थन मूल्य पर तौल के लिए परेशान हो रहे हैं. समर्थन मूल्य पर सरकारी दावों की साफ पोल खुल रही है, जहां 4-5 दिन से बारदाने की कमी से किसान बेहद परेशान हैं. वहीं पर्याप्त बरदाना नहीं होने से किसानों ने मंडी का मुख्य गेट बंद कर दिया. जिसके बाद किसानों और अधिकारियों के बीच बहस हो गई.

किसानों ने किया मंडी का गेट बंद

किसानों के मुताबिक 4 दिन के इंतजार के बाद बुधवार को कुछ ही बारदाना आया. लेकिन तुरंत ही बारदाना खत्म हो गया. गुरूवार सुबह आई 5 गठाने देखने के बाद परेशान किसानों के सब्र का बांध टूट गया, उन्होने मंडी का गेट बन्द कर 10-10 गठाने उतारने को कहा.

मामला बढ़ता देख पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे. इसी बीच किसानों और अधिकारियों के बीच बहस भी हो गई. वहीं कन्नौद एसडीएम केसी परते, टीआई वीपी शर्मा ने किसानों की समस्या को सही बताते हुए, अधिक बारदाने की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया.

देवास। खातेगांव के कन्नौद कृषि उपज मंडी में सरकार द्वारा किसानों की चने की उपज क्रय करने का काम किया जा रहा है. लेकिन पिछले चार पांच दिनों से सैकड़ों किसान अपनी चने की उपज समर्थन मूल्य पर तौल के लिए परेशान हो रहे हैं. समर्थन मूल्य पर सरकारी दावों की साफ पोल खुल रही है, जहां 4-5 दिन से बारदाने की कमी से किसान बेहद परेशान हैं. वहीं पर्याप्त बरदाना नहीं होने से किसानों ने मंडी का मुख्य गेट बंद कर दिया. जिसके बाद किसानों और अधिकारियों के बीच बहस हो गई.

किसानों ने किया मंडी का गेट बंद

किसानों के मुताबिक 4 दिन के इंतजार के बाद बुधवार को कुछ ही बारदाना आया. लेकिन तुरंत ही बारदाना खत्म हो गया. गुरूवार सुबह आई 5 गठाने देखने के बाद परेशान किसानों के सब्र का बांध टूट गया, उन्होने मंडी का गेट बन्द कर 10-10 गठाने उतारने को कहा.

मामला बढ़ता देख पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे. इसी बीच किसानों और अधिकारियों के बीच बहस भी हो गई. वहीं कन्नौद एसडीएम केसी परते, टीआई वीपी शर्मा ने किसानों की समस्या को सही बताते हुए, अधिक बारदाने की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.