देवास। बुधवार को एक बार फिर जिले की खातेगांव तहसील में कोरोना के 8 मरीज सामने आए हैं. ये मरीज कांकरिया, बागदा, गुर्जर गांव के रहने वाले हैं. इन मरीजों के साथ ही इलाके में संक्रमित मरीजों की संख्या 15 हो गई है.
डॉ अनुराग बागड़े सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सक ने जानकारी देते हुए बताया कि 8 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, उनमें दो बच्चे हैं. जो बागदा के हैं ,उनकी मां पहले ही संक्रमित हो चुकी हैं, जिन्हें देवास में रखा गया है. इन बच्चों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इन्हें भी देवास भेजा जाएगा. बाकि 6 संक्रमित मरीज खातेगांव में ही रहेंगे.
बता दें क्षेत्र में 6 जून को संक्रमण के 6 मामले सामने आए थे. जिसके बाद मरीजों के बाद कई लोगों को क्वारेंटाइन किया गया था. पिछले तीन दिनों में 153 लोगों के सैंपल लिए गए थे. जिनमें से 76 लोगों की रिपोर्ट आ गई है. इनमें 8 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बाकि 68 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. हालांकि इन लोगों को होम क्वॉरेंटाइन में रहना होगा.