देवास। लॉकडाउन लागू होने के बाद भी रेत माफियाओं के हौसले बुलंद हैं. जहां नर्मदा नदी से रेत का अवैध खनन और परिवहन किया जा रहा है. वहीं प्रशासन भी कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. जिसको लेकर ईटीवी भारत ने 20 मई को खुलेआम हो रहे नर्मदा से रेत का अवैध परिवहन का खुलासा किया था. जिसके बाद पुलिस विभाग हरकत में आया और नर्मदा रेत का अवैध परिवहन करने वाले माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कर 4 डंपर जब्त किए हैं.
दरअसल, खबर प्रकाशन के बाद कन्नौद एसडीओपी ब्रजेश सिंह कुशवाह ने रेत माफियाओ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. खातेगांव-कन्नौद क्षेत्र में रेत का परिवहन करने वाले वाहनों की जांच शुरू की है. जिसमे रेत का परिवहन कर रहे 4 डंपर जब्त किए. वाहनों के कागज और गाड़ी पर नंबर प्लेट सही नहीं होने के कारण 4 डंपरों को जब्त भी किया है.
कन्नौद-खातेगांव बायपास पर एसडीओपी ब्रजेंद्र सिंह कुशवाह के मार्गदर्शन में कार्रवाई की जा रही है. जब्त डंपरों को पुलिस अभिरक्षा में खड़ा किया गया है. इस संबंध में एसडीओपी कुशवाह ने बताया कि रेत माफियाओं के खिलाफ सघन कार्रवाई जारी रही है.
बता दें कि लॉकडाउन लागू होने के बाद भी रेत माफियाओं के हौसले बुलंद हैं. जिले के अंतिम छोर स्थित नेमावर में लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाते हुए रेत माफिया धड़ल्ले से रेत का अवैध परिवहन कर रहे हैं. जिस पर पुलिस ने सक्रियता दिखाते कार्रवाई की है.