ETV Bharat / state

नेमावर थाना पुलिस को मिली सफलता, 350 बोतल देसी शराब जब्त

author img

By

Published : Aug 15, 2019, 7:19 AM IST

मुखबिर की सूचना पर नेमावर पुलिस ने 350 बोतल प्लेन देसी शराब जब्त की. आबकारी एक्ट के तहत पुलिस ने मामला दर्ज किया.

नेमावर थाना पुलिस को मिली सफलता, 350 बोतल देसी शराब जब्त

देवास। खातेगांव संदलपुर-नसरुल्लागंज मार्ग पर नेमावर पुलिस ने एक कार का पीछाकर 350 क्वार्टर प्लेन देसी शराब को बरामद कर कार को जब्त किया. आरोपी अवैध शराब को ठंडे पानी के डिब्बे के भीतर भर कर ले जा रहे थे.

नेमावर थाना पुलिस को मिली सफलता, 350 बोतल देसी शराब जब्त
नेमावर थाना एसआई रविंद्र दंडोतिया ने बताया कि तिरंगा यात्रा के दौरान संदलपुर फाटे पर मुखबिर से सूचना मिली की संदलपुर से नसरुल्लागंज की ओर जा रही एक इंडिका सफेद कलर की कार से अवैध शराब ले जाई जा रही है. सूचना मिलते ही सब इंस्पेक्टर रविंद्र दंडोतिया के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने पिपलियानानकार के आगे इंडिका कार क्रमांक एमपी 41CA0958 का पीछा कर कार को ओवरटेक कर रोका.कार की जांच करने पर पानी की केन के अंदर देसी शराब के 350 नग प्लेन क्वॉटर छिपाकर ले जा रहे थे. पुलिस को देख ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भाग ने लगा तो पुलिस दबोच कर आबकारी एक्ट की धारा 34/2 के तहत मामला पंजीबद्ध किया.

देवास। खातेगांव संदलपुर-नसरुल्लागंज मार्ग पर नेमावर पुलिस ने एक कार का पीछाकर 350 क्वार्टर प्लेन देसी शराब को बरामद कर कार को जब्त किया. आरोपी अवैध शराब को ठंडे पानी के डिब्बे के भीतर भर कर ले जा रहे थे.

नेमावर थाना पुलिस को मिली सफलता, 350 बोतल देसी शराब जब्त
नेमावर थाना एसआई रविंद्र दंडोतिया ने बताया कि तिरंगा यात्रा के दौरान संदलपुर फाटे पर मुखबिर से सूचना मिली की संदलपुर से नसरुल्लागंज की ओर जा रही एक इंडिका सफेद कलर की कार से अवैध शराब ले जाई जा रही है. सूचना मिलते ही सब इंस्पेक्टर रविंद्र दंडोतिया के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने पिपलियानानकार के आगे इंडिका कार क्रमांक एमपी 41CA0958 का पीछा कर कार को ओवरटेक कर रोका.कार की जांच करने पर पानी की केन के अंदर देसी शराब के 350 नग प्लेन क्वॉटर छिपाकर ले जा रहे थे. पुलिस को देख ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भाग ने लगा तो पुलिस दबोच कर आबकारी एक्ट की धारा 34/2 के तहत मामला पंजीबद्ध किया.
Intro:नेमावर थाना पुलिस को मिली सफलता, 350 देशी क्वार्टर किये जब्त

खातेगांव। संदलपुर-नसरुल्लागंज मार्ग पर नेमावर पुलिस ने एक कार का पीछाकर 350 क्वार्टर प्लेन देशी शराब कार सहित जब्त किए। इस बार आरोपित ने अवैध शराब पहिवहन में अनोखा तरीका अपनाया। ठंडे पानी के डिब्बे के भीतर शराब बेचने जा रहे थे। मुखबीर की सूचना पर नेमावर पुलिस ने कार का पीछा कर रोका।


Body:नेमावर थाना एसआई रविंद्र दंडोतिया ने बताया कि तिरंगा यात्रा के दौरान संदलपुर फाटे पर मुखबिर से सूचना मिली की संदलपुर से नसरुल्लागंज की ओर जा रही एक इंडिका सफेद कलर की कार से अवैध शराब जाने की सूचना मिली। सूचना प्राप्त होते ही सब इंस्पेक्टर रविंद्र दंडोतिया के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर शुभम परिहार, प्रधान आरक्षक राकेश तिवारी, प्रधान आरक्षक निसार खान, सैनिक संदीप, सैनिक श्याम सिंह ने पिपलियानानकार के आगे इंडिका कार क्रमांक एमपी 41 सीए 0958 का पीछा कर कार को ओवरटेक कर रोका।


Conclusion:कार की जांच करने पर पानी की केन के अंदर देसी शराब के 350 नग प्लेन क्वाटर छिपाकर ले जा रहे थे पुलिस को देख गाड़ी छोड़कर भागे ड्राइवर दीपक पिता भागीरथ मीणा निवासी सुखेड़ी तहसील खातेगांव को धर दबोचा पुलिस ने आबकारी एक्ट की धारा 34/2 के तहत मामला पंजीबद्ध किया।

विजुअल- कार में रखी अवैध शराब दिखाते पुलिसकर्मी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.