दतिया। सीहोर निवासी प्रदीप जाटव की पत्नी मंगलवार को अपने बेटे के साथ सिहोर से दिनारा ग्राम दावरदेहि जा रही थी, इसी दौरान दिनारा रोड उटवाह तिराहे पर देर शाम अज्ञात वाहन ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे मां और बेटे गंभीर रुप से घायल हो गए. आसपास मौजूद लोगों ने 108 को जानकारी दी, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए करैरा अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन सही इलाज ना मिलने और महिला की हालत गंभीर देखते हुए डाक्टरों ने दतिया जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जहां महिला गीता जाटव की मौत हो गई, वहीं बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है.
सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक महिला का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है, वहीं परिजनों का आरोप है कि, करैरा चिकित्सालय में डॉक्टरों की लापरवाही और सही समय पर इलाज नहीं मिलने से महिला की मौत हुई है.