दतिया। जिलेभर में अपराधों की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं, जिसके तहत अपराधियों की धरपकड़ और अवैध हथियारों की लगातार जब्ती की जा रही है. इसी अभियान संबंधी निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरडी प्रजापति और एसडीओपी मोहित यादव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पंडोखर आशुतोश शर्मा के नेतृत्व में भिण्ड-भांडेर हाइवे रोड स्थित खूजा हजारी बाग के पास से अवैध हथियारों का जखीरा पकड़ा गया. इसके साथ ही दो युवकों को मौके से धर दबोच लिया गया.
![Two accused arrested](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10:13:42:1598719422_mp-datia-02-pakdahatiyarokajakhira-pkg-mp10006_29082020193342_2908f_1598709822_972.jpg)
दरअसल थाना प्रभारी आशुतोश शर्मा को सूचना मिली थी कि भिण्ड के दबोह कस्बे के रहने वाले दो व्यक्ति जिले के भांडेर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव को प्रभावित करने के उद्देश्य से अवैध हथियारों का जखीरा सप्लाई करने जा रहे हैं.
इसी सूचना पर पुलिस सक्रिय होकर खूजा हजारी बाग के पास हाइवे रोड पर पहंची, जहां दबोह की तरफ से आ रही मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक एक बोरी में हथियार छुपाकर ले जा रहे थे. जब पुलिस द्वारा रोकने की कोशिश की गई, तो बाइक को तेज गति से भगाने का प्रयास किया गया, लेकिन पुलिस ने उनको दबोच लिया. इस दौरान उनकी तलाशी ली गई, तो बोरी में 315 बोर के दस कट्टे मिले.
पुलिस ने आरोपी फारूख और दाउद खां को गिरफ्तार कर लिया है, जिनके कब्जे से अवैध रूप से सप्लाई किए जा रहे 10 कट्टे और एक मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया गया है. फिलहाल दोनों अभियुक्त के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई. इस दौरान थाना प्रभारी आशुतोश शर्मा, एएसआई आरएस जादौन, प्रधान आरक्षक रामजुहार, आरक्षक हरीमोहन कुशवाह, आरक्षक महेश कौरव, आरक्षक राजू गुर्जर, आरक्षक अखिलेश गुर्जर का अहम योगदान रहा.