दतिया। कोरोना वायरस के चलते राज्य में लॉकडाउन है. लॉकडाउन का पालन करने की लगातार अपील की जा रही है. सोशल डिस्टेंसिंग पालन की बात भी चारों तरफ हो रही है, लेकिन शहर के कुछ लोग पीएम मोदी और स्थानीय प्रशासन की अपील से इत्तेफाक नहीं रखते. शहर में लोग कोरोना काल में बिना मास्क लगाए बाहर निकल रहे हैं.
जिले में कोरोना मरीज मिलने के बाद भी लोग कोरोना को लेकर सावधानी बरतने की बजाय लापरवाही कर रहे हैं. ऐसे लोगों पर ट्रैफिक पुलिस चालानी कार्रवाई कर रही है. यातायात पुलिस ने शनिवार को उन लोगों का चालान काटा जो बिना मास्क लगाए शहर की सड़कों पर घूम रहे थे.
कई लोग तो बाइक चलाने के दौरान मास्क और हेलमेट लगाना भी उचिन नहीं समझ रहे हैं, खरीददारी करने पहुंचे ऐसे लोगों को पुलिस ने सबक सिखाया और चालान काटा. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने लोगों को घरों में रहने और लॉकडाउन का पालन करने की सलाह दी है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने की अपील की है.