दतिया। शहर के सेवड़ा थरेट क्षेत्र में स्थित स्टेडियम के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने ऑटो को टक्कर मार दी. हादसे में ऑटो में कई लोग सवार थे, जिनमें से दो लोगों गंभीर रूप से घायल हो गए. इस दौरान रास्ते से गुजर रहे तहसीलदार सुनील भदौरिया और नायब तहसीलदार दीपक यादव ने संवेदनशीलता दिखाते हुए घायलों की मदद की और उन्हें अपने वाहन से इंदरगढ़ स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाया और अस्पताल में भर्ती करवाया.
बता दें कि दोनों घायलों की हालत गंभीर होने के कारण एक को ग्वालियर और दूसरे को दतिया के जिला अस्पताल रेफर किया गया है. वहीं तेज रफ्तार वाहन चालक अपनी गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया.