दतिया। सेवढ़ा विधायक घनश्याम सिंह, पूर्व गृह मंत्री महेंद्र बौद्ध व नाहर सिंह यादव कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ शासन-प्रशासन के खिलाफ क्रमिक भूख हड़ताल कर रहे हैं, पहले दिन भूख हड़ताल शुरू की गई, ये सत्याग्रह कांग्रेस नेताओं ने 8 सूत्रीय मांगों को लेकर किया है.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं पर दर्ज मामलों को खारिज किये जाने, मंत्री पर नियमों का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किए जाने, कोतवाली टीआई के खिलाफ जारी वारंट की तामील करवाकर उन्हें कोतवाली से हटाने, दतिया गिर्द का 1943-44 से गायब नक्शा उपलब्ध करवाने, दतिया कलेक्टर-एसपी को तत्काल हटाने, शहर एवं बिजली क्षेत्रों में बिजली के मनमाने बिल को निरस्त करने डीजल-पेट्रोल की कीमतें घटाने की मांगें प्रमुख रूप से शामिल हैं. क्रमिक भूख हड़ताल की शुरुआत महात्मा गांधी की फोटो पर फूल माला अर्पित कर की गई.