दतिया। जिले में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कच्ची शराब बनाने की भट्टी पर छापा मारा है. कार्रवाई में टीम ने कच्ची शराब की भट्टी को तोड़ा और कच्चे लहान को किया नष्ट कर दिया गया. जिला कलेक्टर रोहित सिंह के निर्देशानुसार एवं जिला आबकारी अधिकारी अंशु सिंह भदोरिया के मार्गदर्शन में दतिया जिले में पदस्थ आबकारी कार्यपालिक स्टाफ के द्वारा दबिश दी गई.
दबिश में 163 लीटर हाथभट्टी शराब एवं 4000 किलो लाहन एवं अवैध मदिरा बनाने के उपकरण जब्त कर 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. जब्त की की गई शराब और लहान की अनुमानित कीमत लगभग 2 लाख 26 हजार 300 रुपए बताई जा रही है.
बता दें कि आबकारी कार्यपालिक स्टाफ द्वारा जिले के कई स्थानों पर कार्रवाई की गई है, जिसमें मदनपुर कंजर डेरा पर दबिश दी गई, जहां अवैध शराब जब्त कर 3 व्यक्ति, सनोरा कंजर डेरा पर दबिश में अवैध शराब जब्त कर 2 व्यक्ति, कटीली कंजर डेरा पर दबिश में अवैध शराब जब्त कर 2 महिला और हथलभ कंजर डेरा पर दबिश में अवैध शराब जब्त कर 1 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. सभी पर आबकारी एक्ट के तहत मालमा दर्ज कर लिया गया है.