दतिया। शुक्रवार को ओलावृष्टि से हुए फसलों के नुकसान का जायजा लेने के लिए प्रदेश के गृह मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्रा ने बड़ौनी तहसील के विभिन्न गांवों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने किसानों से चर्चा की. वहीं इस दौरान उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान का सर्वे कराने के निर्देश दिए.
सहायता राशि उपलब्ध कराई जायेगी
इस दौरान उन्होंने कहा कि ओलावृष्टि से फसलों के नुकसान के आकलन के लिए जिला प्रशासन को सर्वे कराने के निर्देश दिए गए है. सर्वे उपरांत नियमानुसार पात्र किसानों को शासन से सहायता राशि उपलब्ध कराई जायेगी. इस दौरान अपर कलेक्टर एके चाॅदिल, अनुविभागीय दण्डाधिकारी अशोक सिंह चैहान सहित जनप्रतिनिधि उपिस्थत रहे.
दतिया को सौगात: गृह मंत्री ने विकास कार्यों का खोला पिटारा
गौरतलब है कि, फसलों को हुए नुकसान के आकलन के लिए जिला प्रशासन ने सर्वे दलों का गठन कर दिया हैं. यह सर्वे दल गांव में जाकर प्रभवित हुई फसलों का सर्वे कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा.