दतिया। गृह नगर पहुंचे गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा कुश्ती दंगल में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ मन स्वस्थ तन विकास का प्रतीक है. मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा दो दिवसीय प्रवास दौरे के दौरान अपने निवास पर आमजन की समस्याएं सुनी. इसके बाद मां पीतांबरा मंदिर पहुंचे. इस दौरान गृहमंत्री ने मां की पूजा अर्चना की. इसके बाद उन्होंने मां धूमावती माई पर माल्यार्पण किया.
नाम पर बवाल! 'दिग्विजय सिंह अपना नाम मोहम्मद याकूब रख लें'
मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भगवान शंकर वलखंडेश्वर का जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की. इसके बाद शनि देव मंदिर पहुंचकर शनि देव पूजा अर्चना कर गरीबों को दान दिया. इसके बाद निर्धारित कार्यक्रमों में शामिल होने ग्राम चिरूला में आयोजित दंगल कार्यक्रम में सम्मिलित हुए और पहलवानों का उत्साहवर्धन किया. इस दौरान मंच से संबोधन कर स्वस्थ शरीर निरोगी काया को लेकर युवाओं को आजमाइश दी.
नर्मदापुरम कैसे बना गया होशंगाबाद ?
उन्होंने स्वस्थ शरीर स्वस्थ मन को लेकर युवाओं को शरीर की महत्वता को बताया. स्वस्थ शरीर ही विकास का प्रतीक होता है, साथ ही इस तरीके के आयोजन को लेकर शारीरिक विकास की वृद्धि के बारे में भी बताया. इस कार्यक्रम के दौरान गृहमंत्री मिश्रा के साथ बीजेपी जिला अध्यक्ष सुरेंद्र बुधौलिया, जिला मीडिया प्रभारी परशुराम शर्मा, भूरे चौधरी, बीजेपी पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे.