दतिया। उपचुनाव खत्म होने के बाद अब नेता अपने-अपने जिलों के दौरे पर निकल गए हैं. इसी क्रम में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा अपने गृह जिले दतिया पहुंचे. जहां उन्होंने पुलिस अधिकारी एवं आरक्षकों के लिए बनने वाले शासकीय आवासों का भूमिपूजन किए हैं.
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा पांच दिवसीय प्रवास पर दतिया पहुंचे हैं. जहां सुबह सबसे पहले उन्होंने अपने निवास पर पहुंचकर आम लोगों से मुलाकात की. उसके बाद 11 बजे पटवारी फार्म हाऊस के पास 41 करोड़ 87 लाख की लागत से बनने वाले पुलिस अधिकारी एवं आरक्षकों के शासकीय आवासों का शिलान्यास किए.