दतिया। प्रसिद्ध गजल एवं सूफी गायिका पूजा गायतोंडे रविवार की रात दतिया पहुंची, पूजा स्थानीय बग्गीखाना में आयोजित श्याम स्मृति समारोह में अपनी प्रस्तुति देंगी, जिसके बाद पूर्व सर्किट हाउस पर पत्रकारों से मुखातिब होंगी.
समारोह से पूर्व गायिका पूजा ने कहा कि श्याम स्मृति समारोह भारतवर्ष का एक प्रतिष्ठित समारोह है, इस समारोह में उन्हें मां पीतांबरा की नगरी में अपनी प्रस्तुति देने का अवसर मिला है, जिसे उन्होंने अपना सौभाग्य बताया है. अंत में उन्होंने श्याम स्मृति समारोह न्यास के न्यासी राजेंद्र भारती के प्रति आभार जताया है.