ETV Bharat / state

गजल-सूफी गायिका पूजा गायतोंडे पहुंची दतिया, थोड़ी देर में देंगी प्रस्तुति - Bagikhana

प्रसिद्ध गजल और सूफी गायिका पूज गायतोंडे दतिया पहुंची. जहां उन्होंने बग्गीखाना में आयोजित श्याम स्मृति समारोह में प्रस्तुति देंगी.

Sufi singer Pooja Gaitonde reached Datia
दतिया पहुंची सूफी गायिका पूज गायतोंडे
author img

By

Published : Feb 3, 2020, 6:59 PM IST

Updated : Feb 3, 2020, 8:52 PM IST

दतिया। प्रसिद्ध गजल एवं सूफी गायिका पूजा गायतोंडे रविवार की रात दतिया पहुंची, पूजा स्थानीय बग्गीखाना में आयोजित श्याम स्मृति समारोह में अपनी प्रस्तुति देंगी, जिसके बाद पूर्व सर्किट हाउस पर पत्रकारों से मुखातिब होंगी.

दतिया पहुंची सूफी गायिका पूज गायतोंडे

समारोह से पूर्व गायिका पूजा ने कहा कि श्याम स्मृति समारोह भारतवर्ष का एक प्रतिष्ठित समारोह है, इस समारोह में उन्हें मां पीतांबरा की नगरी में अपनी प्रस्तुति देने का अवसर मिला है, जिसे उन्होंने अपना सौभाग्य बताया है. अंत में उन्होंने श्याम स्मृति समारोह न्यास के न्यासी राजेंद्र भारती के प्रति आभार जताया है.

दतिया। प्रसिद्ध गजल एवं सूफी गायिका पूजा गायतोंडे रविवार की रात दतिया पहुंची, पूजा स्थानीय बग्गीखाना में आयोजित श्याम स्मृति समारोह में अपनी प्रस्तुति देंगी, जिसके बाद पूर्व सर्किट हाउस पर पत्रकारों से मुखातिब होंगी.

दतिया पहुंची सूफी गायिका पूज गायतोंडे

समारोह से पूर्व गायिका पूजा ने कहा कि श्याम स्मृति समारोह भारतवर्ष का एक प्रतिष्ठित समारोह है, इस समारोह में उन्हें मां पीतांबरा की नगरी में अपनी प्रस्तुति देने का अवसर मिला है, जिसे उन्होंने अपना सौभाग्य बताया है. अंत में उन्होंने श्याम स्मृति समारोह न्यास के न्यासी राजेंद्र भारती के प्रति आभार जताया है.

Intro:
सुप्रसिद्ध गजल एवं सूफी गायिका पूजा गायतोंडे रविवार की रात दतिया पहुचीं है। पूजा गायतोंडे आज शाम स्थानीय बग्गिखाना में आयोजित श्याम स्मृति समारोह अपनी प्रस्तुति देंगी। उससे पूर्व सर्किट हाउस पर सूफी गजल व भजन गायिका पूजा गायतोंडे पत्रकारों से मुखातिब हुई। Body:
पत्रकारो से चर्चा करते हुए गायिका पूजा गायतोंडे ने कहा कि श्याम स्मृति समारोह भारतवर्ष का एक प्रतिष्ठित समारोह है। इस समारोह में अपनी प्रस्तुति देकर मैं अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रही हूं। साथी मां पीतांबरा की नगरी में मुझे अपनी प्रस्तुति देने का अवसर मिला है, यह मेरा सौभाग्य है। अंत में उन्होंने श्याम स्मृति समारोह न्यास के न्यासी श्री राजेंद्र भारती जी के प्रति आभार जताया है।


वाइट - पूजा गायतोंडे
सूफी संगीत फनकार

रिपोर्ट। रविंन्द्र कुशवाह दतिया etvभारत मध्यप्रदेश।Conclusion:
नगर में स्व. श्यामस्मृति समारोह आयोजन में सिकरत करने पधारी सूफीयाना एवं भजन गायिका मुम्बई की पूजा गायतोंडे ने मीडिया से चर्चा करते हुये बताया कि सूफीयाना गाना रूह को छू जाता है। जिससे लोग इस गायिकी को सुनने के साथ महसूस करते है। मशहूर फनकार पूजा गायतोडे ने ऐ री सखी मोरे पिया घर आये, भाग लगे इस आंगन को एवं सांसो की माला पे सिमरू में पी का नाम, अपने मन की में जानू और पी के मन की राम .....गाना सूफी अंदाज में गाना सुनाया।
Last Updated : Feb 3, 2020, 8:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.