दतिया। मध्यप्रदेश में 27 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं. इन्हीं में से एक जिले की भांडेर विधानसभा सीट भी है. जिसके लिए बीजेपी और कांग्रेस की तैयारियां जोरों शोरों पर हैं. विधायकी से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हुईं रक्षा सरोनिया उपचुनाव में बीजेपी की उम्मीदवार मानी जा रही थी, लेकिन बीजेपी के पूर्व विधायक घनश्याम पिरोनिया ने क्षेत्र में जनसंपर्क शुरु कर दिया है. जिससे जिले में चर्चाओं का दौर शुरु हो गया है.
बता दें कि प्रदेश में 27 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं. ऐसे में कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हुए पूर्व विधायक ही इन सीटों पर तय उम्मीदवार माने जा रहे हैं.
दतिया की भांडेर सीट पर कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुई रक्षा सरोनिया को ही भांडेर सीट से उम्मीदवार माना जा रहा था. रक्षा सरोनिया बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ जगह जगह मीटिंग कर जनसंपर्क भी कर रही हैं, लेकिन अचानक भांडेर से बीजेपी के पूर्व विधायक घनश्याम पिरोनिया ने भांडेर क्षेत्र में कार्यकर्ताओं के साथ किसानों के घर-घर जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं. पूर्व विधायक घनश्याम पिरोनिया की सक्रियता के कई मायने भी निकाले जा रहे हैं.
वहीं इस बारे में घनश्याम पिरोनिया का कहना है कि बीजेपी एक परिवार की तरह है और परिवार होने के नाते हम सब समय समय पर मिलते रहते हैं. उसी सिलसिले में मैं आज कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचा हूं.
घनश्याम पिरोनिया का कहना है कि जैसे की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि बीजेपी की विचारधारा और नीतियों को जन जन तक पहुंचाना है, इसलिए आज मैंने क्षेत्र के कई गांवों का दौरा किया. वहीं उपचुनाव में टिकट मिलने के सवाल पर उन्होनें कहा कि यह पार्टी का निर्णय है. पार्टी जो फैसला करेगी मैं उसके साथ हूं.