दतिया। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी का फर्जी आदेश वायरल हो रहा है, जिसमें मनरेगा में मशीन से कार्य कराने पर सरपंच और सचिव के खिलाफ कार्रवाई की बात कही गई है, जिस पर विभाग ने प्रेस नोट जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि किसी भी तरह का आदेश पत्र जिला पंचायत विभाग की तरफ से जारी नहीं किया गया है. वहीं साइबर क्राइम मामले की जांच कर रही है.
![Press note](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-datia-02-farjilater-mp10006_04062020114935_0406f_1591251575_463.jpg)
ग्राम पंचायत पठरा में मनरेगा कार्य मजदूरों से न कराकर मशीन से कार्य कराने पर जिला पंचायत सीईओ के नाम ग्राम पंचायत पठरा सरपंच भज्जू परिहार पर थाने में प्रकरण दर्ज करने और सचिव रविकांत सक्सेना को निलंबित कर दंडात्मक कार्रवाई करने का आदेश जारी किया गया था. जब इस तरह के आदेश की सूचना विभाग को मिली तो हड़कंप मच गया क्योंकि इस तरह का कोई लेटर विभागीय अधिकारी ने जारी नहीं किया है, चौंकाने वाली बात ये है कि ये पत्र हुबहू प्रशासनिक लगता है.
फिलहाल जिला पंचायत सीईओ ने प्रेस नोट जारी कर आदेश पत्र को फर्जी बताया है. वहीं ये आदेश पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मामले की जांच साइबर क्राइम कर रही है.