ETV Bharat / state

दो घंटे तक जिला अस्पताल में बुजुर्ग को नहीं मिला इलाज, मौत के बाद परिजनों ने किया बवाल - Elderly men death

जिला अस्पताल में एक मरीज का इलाज नहीं होने से उसकी मौत हो गई, घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा कर दिया और लापरवाह डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

elderly men death
मौत के बाद परिजनों ने काटा बवाल
author img

By

Published : Jan 2, 2020, 3:21 PM IST

दतिया। मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाएं बदहाली की दौर से गुजर रही हैं, डॉक्टरों की लापरवाही भी चरम पर है, जिसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है. जिला अस्पताल में इलाज में देरी के चलते एक बुजुर्ग की मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने अस्पातल में हंगामा खड़ा कर दिया. मृतक के परिवार ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है.

मौत के बाद परिजनों ने काटा बवाल

परिजनों ने की कार्रवाई की मांग
गुरूवार को वृद्ध प्रागी लाल को अटैक आने के बाद परिजन उसे अस्पताल ले गए थे, दो घंटे तक इंतजार के बाद भी किसी डॉक्टर ने उसे नहीं देखा, जिसके कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई. प्रागीलाल की मौत से गुस्साए परिजनों ने डॉक्टरों और अस्पताल प्रशासन के खिलाफ हंगामा किया. मामला बढ़ता देख कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को शांत कराया.

कलेक्टर के निर्देश हुए हवा
इससे पहले कलेक्टर रोहित सिंह एवं एसडीएम बीरेंद्र सिंह बघेल जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार के लिए निर्देश दिए थे, अस्पताल की व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग एसडीएम बीरेंद्र सिंह बघेल कर रहे हैं, लेकिन जिला अस्पताल के डॉक्टर के कानों पर जू तक नही रेंग रहा है.

दतिया। मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाएं बदहाली की दौर से गुजर रही हैं, डॉक्टरों की लापरवाही भी चरम पर है, जिसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है. जिला अस्पताल में इलाज में देरी के चलते एक बुजुर्ग की मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने अस्पातल में हंगामा खड़ा कर दिया. मृतक के परिवार ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है.

मौत के बाद परिजनों ने काटा बवाल

परिजनों ने की कार्रवाई की मांग
गुरूवार को वृद्ध प्रागी लाल को अटैक आने के बाद परिजन उसे अस्पताल ले गए थे, दो घंटे तक इंतजार के बाद भी किसी डॉक्टर ने उसे नहीं देखा, जिसके कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई. प्रागीलाल की मौत से गुस्साए परिजनों ने डॉक्टरों और अस्पताल प्रशासन के खिलाफ हंगामा किया. मामला बढ़ता देख कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को शांत कराया.

कलेक्टर के निर्देश हुए हवा
इससे पहले कलेक्टर रोहित सिंह एवं एसडीएम बीरेंद्र सिंह बघेल जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार के लिए निर्देश दिए थे, अस्पताल की व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग एसडीएम बीरेंद्र सिंह बघेल कर रहे हैं, लेकिन जिला अस्पताल के डॉक्टर के कानों पर जू तक नही रेंग रहा है.

Intro:जिला चिकित्सालय में कलेक्टर और एसडीएम के निरीक्षण करने के बावजूद भी डॉक्टरों का रवैया सुधरने का नाम नही ले रहा है ओर न ही व्यवस्थाओ में सुधार देखने को मिल रहा है। इसका खामिजाय एक मरीज को अपनी जान गवाकर भुगतना पड़ा है। यह नजारा गुरुवार की दोपहर का है, अटेक आये मरीज की मौके पर डॉक्टरों के नही मिलने व समय पर इलाज नही मिलने से जान चली गई। जिस पर परिजन आक्रोशित हो गये ओर अस्पताल परिसर हंगामा कर दिया।Body:गुरुवार को वृद्ध मृतक प्रागी लाल वंशकार को अटेक आया था, जिस पर परिजन 11 बजे मृतक को जिला अस्पताल लेकर पहुँचे थे। लेकिन दो घन्टे तक डॉक्टर नही मिले और इलाज नही मिल सका। जिसके कुछ समय बाद मृतक प्रागीलाल की मौत हो गई। प्रागीलाल की मौत से गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में डॉक्टरों ओर अस्पताल प्रशासन को जनकर कोसा ओर हंगामा किया है। हंगामा की जानकारी लगते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को शांत कराने में लगी हुई है।


वाइट - नरेंद्र वंशकार मृतक का पुत्र


Conclusion:उल्लेखनीय है कि कलेक्टर रोहित सिंह एवं एसडीएम बीरेंद्र सिंह वघेल जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार हेतु भरकस प्रयास करते बराबर निरीक्षण कर रहे और इसकी मॉनिटरिंग एसडीएम बीरेंद्र सिंह बघेल द्वारा की जा रही है। लेकिन जिला अस्पताल के डॉक्टर के कानों में जू तक नही रेंग रही है और मनमानी का रवैया वनाये हुये है। एसडीएम द्वारा किये वुधवार के निरीक्षण में अस्पताल में डाक्टर अनुपस्थित पाये गये।

रिपोर्ट। रविन्द्र कुशवाह दतिया etv भारत मध्यप्रदेश
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.