दतिया। मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाएं बदहाली की दौर से गुजर रही हैं, डॉक्टरों की लापरवाही भी चरम पर है, जिसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है. जिला अस्पताल में इलाज में देरी के चलते एक बुजुर्ग की मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने अस्पातल में हंगामा खड़ा कर दिया. मृतक के परिवार ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है.
परिजनों ने की कार्रवाई की मांग
गुरूवार को वृद्ध प्रागी लाल को अटैक आने के बाद परिजन उसे अस्पताल ले गए थे, दो घंटे तक इंतजार के बाद भी किसी डॉक्टर ने उसे नहीं देखा, जिसके कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई. प्रागीलाल की मौत से गुस्साए परिजनों ने डॉक्टरों और अस्पताल प्रशासन के खिलाफ हंगामा किया. मामला बढ़ता देख कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को शांत कराया.
कलेक्टर के निर्देश हुए हवा
इससे पहले कलेक्टर रोहित सिंह एवं एसडीएम बीरेंद्र सिंह बघेल जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार के लिए निर्देश दिए थे, अस्पताल की व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग एसडीएम बीरेंद्र सिंह बघेल कर रहे हैं, लेकिन जिला अस्पताल के डॉक्टर के कानों पर जू तक नही रेंग रहा है.