दतिया। देश भर में कोरोना महामारी के चलते लोगों में भय का माहौल है. अब इस महामारी से लोगों को बचाने वाले डॉक्टर भी इसकी चपेट में आ रहे हैं. इंदरगढ़ के सरकारी अस्पताल में तैनात सहायक नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर में कोरोना के लक्षण पाए जाने की जानकारी सामने आई है. जिसके चलते अस्पताल को संदिग्ध डॉक्टर की रिपोर्ट आने तक सील कर दिया गया है. इससे अस्पताल में आने वाले मरीज काफी हद तक परेशान हो रहे हैं.
डॉक्टर को फिलहाल आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज किया गया और सेंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. जांच रिपोर्ट आने तक इंदरगढ़ अस्पताल को सील कर दिया गया है. इसके अलावा कुछ भर्ती प्रसूताओं को छुट्टी दे दी गई है. साथ ही इमरजेंसी केस को दतिया जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
डॉक्टर के कोरोना संदिग्ध होने की जानकारी सामने आते ही इंदरगढ़ कस्बे में हड़कंप मच गया है. डॉक्टर त्रिपाठी का प्राथमिक उपचार करने वाले डॉक्टर और नर्सों को इंदरगढ़ अस्पताल में अलग कर जांच रिपोर्ट आने तक क्वॉरेंटाइन किया गया है. वही बीएमओ ने बताया कि हमने सावधानी और एतिहातन के तौर पर मरीजों के लिए अस्पताल की ओपीडी बन्द कर इलाज बन्द कर दिया है. और सिर्फ विषम परिस्थितियों में महत्वपूर्ण केस ही हैंडल कर रहे हैं.