दतिया : कृषि कानूनों के खिलाफ कांग्रेस ने ट्रैक्टर रैली निकाली. सेवढ़ा विधायक घनश्याम सिंह के नेतृत्व में ट्रैक्टर रैली निकालकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया. कृषि बिल को लेकर किसानों में आक्रोश है. पिछले कई महीनों से किसान कृषि बिलों के विरोध में दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलनरत हैं.
विधायक का बीजेपी पर आरोप
विधायक घनश्याम सिंह ने इस दौरान कहा कि किसानों की आय तो दोगनी नहीं हुई लेकिन सरकार अडानी-अम्बानी को लाभ पहुंचा रही है. यह आरोप सेंवढ़ा विधायक घनश्याम सिंह ने सोमवार को सेंवढ़ा तहसील कार्यालय पर कृषि बिल के विरोध में ट्रैक्टर रैली के साथ राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा.
जिला प्रशासन पर भी निशाना
उन्होंने जिला प्रशासन पर भी जमकर हमला बोला. पूरे जिले में कच्ची शराब की भट्टियां चलवाने, अवैध रेत उत्खन्न, पनडुब्बियां लगाने, गोवंश की तस्करी में भांडेर क्षेत्र के भाजपा नेताओं के संलिप्त होने के आरोप भी लगाए. उन्होंने कहा कि जिले में गौवंश की तस्करी, जहरीली अवैध शराब, जुआ सट्टा, भाजपा नेताओं के इशारे पर जिले में कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं पर दर्ज किए जा रहे झूठे मामले नहीं रोके गए तो जनता के साथ मिलकर सड़कों पर उतर कर आंदोलन किया जाएगा.