दतिया। संविधान निर्माता भारतरत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पूरे राष्ट्र में बड़े जोर-शोर से मनाई गई. डॉ.अंबेडकर की जयंती पर तमाम राजनीतिक लोगों ने दलित वोटों लुभाने की कोशिश की. गृह मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा भी डॉ.अंबेडकर की जयंती पर निकले चल समारोह में शामिल हुए. गृह मंत्री ने अलग-अलग ग्रामीण एवं शहरों में बाबा साहब की मूर्तियां लगवाकर अनावरण किया है. गृह मंत्री जुलूस में शामिल होकर शहर की सड़कों पर पैदल चले.
नरोत्तम मिश्रा ने साधा कांग्रेस पर निशाना : इस मौके पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने बसपा और भीम आर्मी पर भी वार किया. कांग्रेस विधायक कुंवर घनश्याम सिंह ने भी इंदरगढ़ में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर निकले चल समारोह में शिरकत की. उन्होंने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. भारतीय जनता पार्टी के दूसरे बड़े नेता संजीव दुबे भी सक्सेरिय दिखे. वह सेवड़ा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव की तैयारी में जुटे हुए हैं. भांडेर में पूर्व विधायक घनश्याम पिरौनिया ने भी बाबा साहब को पुष्प अर्पित किए.
ये खबरें भी पढ़ें... |
लवकुश नगर में भी शोभायात्रा : छतरपुर जिले के लवकुशनगर में बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की जयंती नगर एवं अनुविभाग में अनेक गांवों बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई. नगर में शोभा यात्रा निकाली गई. संजयनगर से बाइक रैली जय भीम के उद्घोष के साथ निकाली गई. राजापुरवा से विशाल शोभा यात्रा पूरे नगर में डीजी, घोड़ों के साथ निकाली गई. एकत्रीकरण राजापुरवा रोड पर हुआ, जिसमें हजारों की संख्या में सर्वसमाज के लोग एकत्र हुए. शोभायात्रा छतरपुर रोड, पुरानी तहसील, पुराना बस स्टैंड , नवीन बस स्टैंड के मार्गों से निकली.