दतिया। एक मासूम तीन दिन से घर में अकेला बंद था. कलयुगी मां कमरे में कैद करके घर छोड़कर भाग गई. किसी के साथ बाहर काम करने गए पिता ने दतिया पुलिस से बच्चे को बचाने की गुहार लगाई. जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बच्चे को सकुशल घर से निकाल लिया. दरअसल घटना कुछ ऐसी है कि दतिया पुलिस के सामने एक ऐसा मामला आया. जिसने कहीं ना कहीं मानवता और दरियादिली की मिसाल पेश की है. एएसपी कमल मौर्य के मोबाइल नंबर पर मुंबई से एक कॉल आया. जिसमें एक पिता ने अपने 7 साल के मासूम को घर में 3 दिन से अकेले बंद रहने की जानकारी दी. भूखे और प्यासे तड़ते मासूम की बात की जानकारी दी गई.
बेटे की पिता से कराई वीडियो कॉल
जब एएसपी कमल मौर्य ने मां के बारे में पूछा तो पिता ने बताया कि वह 3 दिन से लापता है. आप मेरे बेटे को संरक्षण में लेकर मेरे माता-पिता मुरैना रहते हैं वहां भेज दो. फिर क्या था मामले को संज्ञान में लेते हुए मासूम की हिफाजत के लिए ASP कमल मौर्य ने दिए गए पते पर पुलिस बल को भेजा और मासूम को संरक्षण में लेकर अपने फोन के द्वारा पिता से वीडियो कॉल करा कर मासूम बेटे से बात कराई. जब मासूम बेटे ने पिता से वीडियो कॉलिंग पर बात की, तो वह पिता को देखकर बेतहासा होकर भावुक होकर रोने लगा. तब एएसपी कमल मोर्य ने बच्चे को सहलाते हुए हंसाया और खिलाते हुए नजर आए और बच्चे के चेहरे पर खुशी ले आए.