दतिया। प्रदेश में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. वहीं दतिया जिले में बैंक ऑफ इंडिया में काम करने वाले 10 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं .जिसके बाद से प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है .कोरोना पॉजिटिव आते ही जिले के कलेक्टर रोहित सिंह, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर स्थिति का जायजा लेने संक्रमितों के क्षेत्र पहुंचे. जहां उन्होंने अधिकारियों को कोरोना पॉजिटिव मरीजों के घरों को चिन्हित कर उस इलाके को सील करने के आदेश दिए हैं.
दरअसल, दतिया जिले के बैंक ऑफ इंडिया में आज एक साथ 10 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद जिला प्रशासन सुबह से ही बेहद सक्रिय नजर आ रहा है. जिसके चलते कलेक्टर रोहित सिंह, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर, एसडीएम अशोक चौहान, सीएमएचओ सहित कई अधिकारियों ने संक्रमित मरीजों के क्षेत्रों का भ्रमण कर जायजा लिया. जिसके बाद जिले के कलेक्टर ने कोरोना पॉजिटिव मरीजों के इलाके का भ्रमण कर मरीजों के घरों को चिन्हित कर उन जगहों को सील करने के निर्देश दिए हैं.
आज सुबह से ही पूरा प्रशासनिक अमला जिले में मुस्तैद है. जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि प्रशासन का सभी लोग सहयोग करें. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. प्रशासन ने लोगों से यह भी कहा की अफवाह न फैलाएं.
जितना हो सके अपने घरों में रहे. बेवजह बाहर ना निकलें. अगर जरूरी कार्य से बाहर निकलना हैं तो मास्क पहनकर ही निकलें. समय-समय पर हाथ धोते रहें. स्वास्थ्य विभाग ने यह भी कहा कि अगर किसी को कोरोना वायरस के लक्षण दिखे तो वह जिला प्रशासन और स्वास्थ्य अधिकारियों को बताएं.
जिससे कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोका जा सके. फिलहाल दतिया जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 21 है. जिसमें से 8 लोग ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं .13 अभी भी कोरोना पॉजिटिव हैं. जिनका इलाज जारी है.