दमोह। विधायक रामबाई सिंह के पास आसपास के गावों की महिलाएं अपने-अपने बिजली के बिल लेकर पहुंची. महिलाओं की शिकायत थी कि बिजली विभाग उन्हें मनमाना बिल दे रहा है. लगभग सभी घरों में 25 से 40000 तक बिल बकाया है. जिससे वो बिल नहीं भर पा रही हैं और बिल ना भरने की वजह से उनके घरों की लाइटें भी काट दी गई हैं.
महिलाओं की परेशानी सुनकर रामबाई सिंह ने बिजली विभाग के अधिकारियों को बुलाकर इस मामले में बात की तो पाया कि, कई महीनों से बिजली का बिल जमा नहीं होने के कारण ये बिल बढ़ गया है. रामबाई का कहना था कि वो उच्च स्तर पर इस मामले में बात करके समस्या का समाधान कराएंगी. उन्होंने ये भी कहा कि बिजली बिल को लेकर उपभोक्ताओं को नोटिस भी दिए जाने लगे हैं. अगर किसी उपभोक्ता को जेल भेजने की स्थिति बनती है तो वो महिलाओं के साथ जेल जाएंगी पर किसी के साथ अन्याय नहीं होने देंगी.