दमोह। सब्जियां उगाने वाले किसान इन दिनों बेहाल है. किसानों का कहना है कि ना तो बाजारों में सब्जियां ही बिक रही है और ना ही उनकी सब्जियां खरीदने के लिए कोई उनके खेतों तक आ रहा है. जिसके चलते किसानों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. सब्जी किसानों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है.
जिले के ग्रामीण अंचलों के साथ कस्बाई इलाकों में सब्जी की पैदावार करने वाले किसानों का कहना है कि इस बार पैदावार अच्छी हुई है, लेकिन बिक्री नहीं होने के कारण उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. इस इलाके में विशेषकर टमाटर एवं ककड़ी की पैदावार होती है, लेकिन बिक्री नहीं होने के चलते किसानों का हाल बेहाल है. किसानों का कहना है कि फसल के लिए वे लोग लाखों का कर्ज लेते हैं, लेकिन अब फसल की बिक्री नहीॆ होने के चलते वह यह कर्ज कैसे चुकता करेंगे.