दमोह। कोरोना संकट की भयावहता के बीच केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल जिला अस्पताल पहुंचे. जहां पर उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया और वर्तमान की चुनौतियों से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री लगातार ही इन सभी परेशानियों से निपटने के लिए मुस्तैदी के साथ डटे हुए हैं. प्रधानमंत्री जी के भाषण के बाद बहुत सारी चीजें क्लियर हुई है और अब बहुत सी बातों में सुधार आएगा.
भदभदा विश्राम घाट में अंतिम संस्कार के लिए शवों का अंबार
केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल दमोह के जिला अस्पताल पहुंचे. जहां पर उन्होंने वार्डों का निरीक्षण किया. वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और चिकित्सकीय कार्य से जुड़े अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता के विषय में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अफवाहों के चलते इंजेक्शन और ऑक्सीजन की कमी का मामला सामने आ रहा है. लेकिन सभी चीजों की पूर्ति हो रही है. उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता इनकी पूर्ति करना है. इसके साथ ही सभी को वैक्सीनेशन कराना भी पहली प्राथमिकता है.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दमोह के अस्पताल का लोड कम करने के लिए पथरिया, जबेरा, तेंदूखेड़ा, हटा मैं कोविड-19 सेंटर शुरू करके वहां पर सुविधाएं देना प्राथमिकता के साथ किया जा रहा है. जिससे सभी को बेहतर और तत्काल इलाज मिल सके. उन्होंने अन्य बातों पर भी विस्तार से बताया.