दमोह। प्रदेश में राज्य सरकार ने कई महीनों से किसी भी पद के लिए भर्ती नहीं निकाली है. जिसके बाद प्रदेशभर में रोजगार को लेकर युवाओं में गुस्सा नजर आ रहा है. दमोह में बेरोजगार संगठनों ने आंदोलन किया. इस दौरान हाथों में तख्तियां लेकर बेरोजगार युवओं ने राज्य सरकार पर बेरोजगारों के हित में कोई भी काम नहीं किए जाने का आरोप लगाया. वहीं कुछ युवाओं ने अर्धनग्न होकर के प्रदर्शन भी किया. प्रदशनकारियों का कहना था कि सरकार कमल की हो या कमलनाथ की. सरकार में बैठे किसी भी नेता ने आम भर्तियां नहीं निकाली.
बेरोजगार संगठन ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीते 3 साल से सरकार ने किसी भी विभाग में भर्तियां नहीं निकाली है. चाहे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हो या फिर कमलनाथ की सरकार. बेरोजगार संघ ने कहा कि ऐसे हालात में उनको केवल शासकीय नौकरियां के साथ साथ लघु उद्योग के लिए सरकार को ग्रामीण स्तर पर करना चाहिए.