ETV Bharat / state

दमोह में तेजी से पैर पसार रहा कोरोना वायरस, दो नए मरीज मिलने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 11

दमोह जिले में लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसी कड़ी में सोमवार को कोरोना के दो और मरीज सामने आए हैं. जिससे अब कोरोना मरीजों की संख्या 11 हो गई है.

Number of corona patients continuously increasing in damoh
लगातार बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या
author img

By

Published : May 25, 2020, 5:50 PM IST

Updated : May 26, 2020, 9:37 AM IST

दमोह। जिले में अब लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिसके चलते जिलेभर में भय का महौल है. कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या को लोगों में भय का वातावरण पैदा कर रही है. एक बार फिर दमोह में कोरोना के 2 मरीज सामने आए हैं. जिसकी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने पुष्टी की है.

दमोह में दो नए मरीज मिले
दमोह में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. जहां पहले कोरोना मरीजों की संख्या 9 थी, वहीं अब मरीजों की संख्या दो और बढ़कर 11 हो गई है. बताया जा रहा है कि यह दोनों एक कोरोना के मरीज के संपर्क में आए थे.

हटा के रसीलपुर निवासी कोरोना मरीज की संक्रमित होने की रिपोर्ट आने के बाद उसके परिजनों और मिलने वालों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. वहीं सभी को क्वारेंटाइन किया गया था. वहीं अब रिपोर्ट आने के बाद दो कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जिससे प्रशासन में हड़कंप मच गया है. हालांकि अभी और भी रिपोर्ट आना बाकि हैं.

एक समय था जब दमोह के ग्रीन जोन में होने के चलते लोग कोरोना के भय से पूरी तरह से मुक्त थे, लेकिन प्रवासी मजदूरों के आने के साथ ही कोरोना ने जिले में दस्तक दे दी. जिसके बाद से ही कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अब यह संख्या बढ़कर 11 हो गई है. वहीं लगातार बढ़ती संख्या के चलते आशंका जताई जा रही है कि कोई भयावह स्थिति पैदा न हो जाए.

दमोह। जिले में अब लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिसके चलते जिलेभर में भय का महौल है. कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या को लोगों में भय का वातावरण पैदा कर रही है. एक बार फिर दमोह में कोरोना के 2 मरीज सामने आए हैं. जिसकी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने पुष्टी की है.

दमोह में दो नए मरीज मिले
दमोह में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. जहां पहले कोरोना मरीजों की संख्या 9 थी, वहीं अब मरीजों की संख्या दो और बढ़कर 11 हो गई है. बताया जा रहा है कि यह दोनों एक कोरोना के मरीज के संपर्क में आए थे.

हटा के रसीलपुर निवासी कोरोना मरीज की संक्रमित होने की रिपोर्ट आने के बाद उसके परिजनों और मिलने वालों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. वहीं सभी को क्वारेंटाइन किया गया था. वहीं अब रिपोर्ट आने के बाद दो कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जिससे प्रशासन में हड़कंप मच गया है. हालांकि अभी और भी रिपोर्ट आना बाकि हैं.

एक समय था जब दमोह के ग्रीन जोन में होने के चलते लोग कोरोना के भय से पूरी तरह से मुक्त थे, लेकिन प्रवासी मजदूरों के आने के साथ ही कोरोना ने जिले में दस्तक दे दी. जिसके बाद से ही कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अब यह संख्या बढ़कर 11 हो गई है. वहीं लगातार बढ़ती संख्या के चलते आशंका जताई जा रही है कि कोई भयावह स्थिति पैदा न हो जाए.

Last Updated : May 26, 2020, 9:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.