ETV Bharat / state

आरक्षक की बहादुरी को सलाम, जान जोखिम में डालकर जलते सिलेंडर की बुझा दी आग - बहादूरी को लोग सलाम कर रहे हैं

दमोह में एक आरक्षक ने बहादुरी का परिचय दिखाते हुए सैकड़ों लोगों की जान बचा ली. आरक्षक की इस बहादुरी को लोग सलाम कर रहे हैं.

The guard extinguished the gas cylinder without caring for his life
जान की परवाह न करते हुए आरक्षक ने गैस सिलेंडर की बुझाई आ
author img

By

Published : Dec 2, 2019, 10:16 AM IST

Updated : Dec 2, 2019, 11:42 AM IST

दमोह। मध्यप्रदेश में बेशक पुलिसकर्मियों की छवि को लेकर लोग तरह-तरह की बातें करते हो. लेकिन कुछ पुलिसकर्मी अपनी जान की बाजी लगाकर लोगों की नजरों में हीरो बन जाते हैं. ऐसे ही एक आरक्षक कुलदीप सोनी ने जान की बाजी लगाते हुए जलते गैस सिलेंडर को बुझाया. घटना दमोह जिले के बस स्टैण्ड स्थित एक होटल की बताई जा रही है. जिन लोगों ने अपनी आंखों से ये सब देखा वो पुलिस आरक्षक की बहादुरी को सलाम कर रहे है.

जान जोखिम में डालकर जलते सिलेंडर की बुझा दी आग

क्या मामला था

होटल में मौजूद लोगों को इस बात की खबर लगी कि गैस सिलेंडर में लगी आग भड़क गई है, जिसके बाद लोगों में अफरा-तफरी मच गई. इस दौरान किसी की भी हिम्मत नहीं हुई कि कोई जलते सिलेंडर को बुझा सके. उसी वक्त बस स्टैण्ड की ड्यूटी पर तैनात आरक्षक कुलदीप सोनी ने ये सब देखा तो आरक्षक ने पूरे इलाके को खाली कराया और फिर साहस का परिचय देते हुए बिना जान की फ्रिक करते हुए जलते हुए गैस सिलेंडर को बुझाया.

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई तस्वीरें
जब आरक्षक जलते सिलेण्डर को बुझा रहा था उस दौरान ये वाक्या पास की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. आरक्षक कुलदीप सोनी की सूझबूझ और बहादुरी ने एक बड़ा हादसा होते होते टाल दिया.

हो सकता था बड़ा हादसा
अगर, आरक्षक कुलदीप ने बहादुरी का परिचय नहीं दिखाया होता तो बड़ा हादसा हो सकता था. जिन लोगों ने आरक्षक की बहादुरी को देखा वे सब उन्हें सलामी दे रहे हैं.

जान जोखिम में डालना ही था एक विकल्प: आरक्षक
कोतवाली दमोह में पदस्थ आरक्षक कुलदीप सोनी ने बताया कि उसके पास जान जोखिम में डालने के अलावा कोई दूसरा चारा नहीं था.

दमोह। मध्यप्रदेश में बेशक पुलिसकर्मियों की छवि को लेकर लोग तरह-तरह की बातें करते हो. लेकिन कुछ पुलिसकर्मी अपनी जान की बाजी लगाकर लोगों की नजरों में हीरो बन जाते हैं. ऐसे ही एक आरक्षक कुलदीप सोनी ने जान की बाजी लगाते हुए जलते गैस सिलेंडर को बुझाया. घटना दमोह जिले के बस स्टैण्ड स्थित एक होटल की बताई जा रही है. जिन लोगों ने अपनी आंखों से ये सब देखा वो पुलिस आरक्षक की बहादुरी को सलाम कर रहे है.

जान जोखिम में डालकर जलते सिलेंडर की बुझा दी आग

क्या मामला था

होटल में मौजूद लोगों को इस बात की खबर लगी कि गैस सिलेंडर में लगी आग भड़क गई है, जिसके बाद लोगों में अफरा-तफरी मच गई. इस दौरान किसी की भी हिम्मत नहीं हुई कि कोई जलते सिलेंडर को बुझा सके. उसी वक्त बस स्टैण्ड की ड्यूटी पर तैनात आरक्षक कुलदीप सोनी ने ये सब देखा तो आरक्षक ने पूरे इलाके को खाली कराया और फिर साहस का परिचय देते हुए बिना जान की फ्रिक करते हुए जलते हुए गैस सिलेंडर को बुझाया.

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई तस्वीरें
जब आरक्षक जलते सिलेण्डर को बुझा रहा था उस दौरान ये वाक्या पास की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. आरक्षक कुलदीप सोनी की सूझबूझ और बहादुरी ने एक बड़ा हादसा होते होते टाल दिया.

हो सकता था बड़ा हादसा
अगर, आरक्षक कुलदीप ने बहादुरी का परिचय नहीं दिखाया होता तो बड़ा हादसा हो सकता था. जिन लोगों ने आरक्षक की बहादुरी को देखा वे सब उन्हें सलामी दे रहे हैं.

जान जोखिम में डालना ही था एक विकल्प: आरक्षक
कोतवाली दमोह में पदस्थ आरक्षक कुलदीप सोनी ने बताया कि उसके पास जान जोखिम में डालने के अलावा कोई दूसरा चारा नहीं था.

Intro:जान जोखिम में डालकर पुलिस कर्मी  ने बचाया बड़ा हादसा

जलते एल पी जी गैस सिलेंडर को बुझाने पुलिसवाले ने लगाईं जान की बाजी

Anchor. दमोह से एक पुलिसकर्मी की बहादुरी की खबर है. जिस बहादुरी के वजह से एक बड़ा हादसा ही नहीं टला बल्कि सैकड़ों जाने बची और बड़ा नुकसान भी बच गया. ये सब सी सी टी वी कैमरे में कैद हो गया.
वहीं पुलिसकर्मी की इस बहादुरी की जानकारी जिस किसी को भी लगी वह उसकी तारीफ करने से नहीं चूका.



Body:Vo. दरअसल दमोह के बस स्टेण्ड के पास एक होटल में देर शाम एक एलपीजी गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई. घने व्यावसायिक इलाके की होटल में लोगों ने गैस सिलेंडर में लगी आग को देखा तो अफरातफरी मच गई. कोई भी जलते सिलेंडर के पास जाने तैयार नहीं था. उसी वक़्त बस स्टेण्ड ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी कुलदीप सोनी ने ये सब देखा तो पहल तो अकेले पुलिस वाले ने पूरे इलाके को खाली कराया और फिर साहस का परिचय देते हुए जान जोखिम में डालकर जलते गैस सिलेंडर को बुझाया. ये सब पास की दूकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. पुलिस कर्मी कुलदीप सोनी की सूझबूझ और बहादुरी ने एक बड़ा हादसा बचा लिया. क्योंकि जिस तरह गैस सिलेंडर जल रहा था और ब्लास्ट होता तो बड़ा हादसा हो सकता था. जिन लोगों ने अपनी आँखों से ये सब देखा वो इस पुलिस कर्मी की बहादुरी को सलाम कर रहे है. वहीं इस मामले में कोतवाली दमोह में पदस्थ आरक्षक कुलदीप का कहना है की उसके पास जान जोखिम में डालना ही एक विकल्प था नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी.

बाइट- सावंत रैकवार दूकानदार दमोह

बाइट- रोहित कर्मचारी होटल दमोह

बाइट- कुलदीप सोनी साहसी आरक्षक दमोह
                     


Conclusion:Vo. घने व्यवसायिक इलाके में हुए हादसे के बाद पुलिसकर्मी की तत्परता निश्चित ही देशभक्ति जन सेवा के वाक्य को पूरा करती है. पुलिस की तत्परता और जान जोखिम में डालकर हादसे को बचाना निश्चित ही प्रशंसनीय है.

आशीष कुमार जैन
ईटीवी भारत मध्य प्रदेश
Last Updated : Dec 2, 2019, 11:42 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.