ETV Bharat / state

लाखों रुपए खर्च कर सरकारी भवनों में लगाए गए सोलर सिस्टम बिजली बना रहे, लेकिन नहीं हो रहा इस्तेमाल

author img

By

Published : Jul 25, 2019, 9:46 PM IST

दमोह में सरकारी भवनों को सोलर एनर्जी के लिए लगाये गये सोलर सिस्टम का बिजली विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से इस्तेमाल नही हो पा रहा है.

सोलर सिस्टम

दमोह। सरकारी भवनों को सोलर एनर्जी के लिए लगाये गये सोलर सिस्टम बिजली तो बना रहे हैं, लेकिन बिजली विभाग अधिकारियों की लापरवाही से उस बिजली का इस्तेमाल नही हो पा रहा है.
यह सोलर सिस्टम केंद्र सरकार के ऊर्जा मंत्रालय के साथ प्रदेश सरकार के सहयोग से लगाये गये हैं. इन्हें जिले के 100 से भी अधिक सरकारी भवनों पर लगाया गया है. जिनमें सबसे ज्यादा सरकारी स्कूलों पर लगाये गये हैं. लेकिन बिजली विभाग की लापरवाही के चलते यह सोलर सिस्टम इस्तेमाल नहीं हो पा रहे हैं.

सोलर सिस्टम से बनाई बिजली का नहीं हो रहा इस्तेमाल

ग्रेड पैनल सोलर सिस्टम योजना का क्रियान्वयन करने के लिए भारत सरकार के नवीन एवं नवीनीकरण ऊर्जा मंत्रालय और नवीनीकरण विभाग मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शहर के जेपीबी स्कूल में करीब 6 लाख 70 हजार की लागत से 10 वाट का सिस्टम लगाया गया है. यह सिस्टम सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक काम करता है.

जेपीबी स्कूल के प्रभारी का कहना है कि अब तक कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों से इस संबंध में मांग की गई, लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया. जिससे यह योजना चालू नहीं हो सकी.

दमोह। सरकारी भवनों को सोलर एनर्जी के लिए लगाये गये सोलर सिस्टम बिजली तो बना रहे हैं, लेकिन बिजली विभाग अधिकारियों की लापरवाही से उस बिजली का इस्तेमाल नही हो पा रहा है.
यह सोलर सिस्टम केंद्र सरकार के ऊर्जा मंत्रालय के साथ प्रदेश सरकार के सहयोग से लगाये गये हैं. इन्हें जिले के 100 से भी अधिक सरकारी भवनों पर लगाया गया है. जिनमें सबसे ज्यादा सरकारी स्कूलों पर लगाये गये हैं. लेकिन बिजली विभाग की लापरवाही के चलते यह सोलर सिस्टम इस्तेमाल नहीं हो पा रहे हैं.

सोलर सिस्टम से बनाई बिजली का नहीं हो रहा इस्तेमाल

ग्रेड पैनल सोलर सिस्टम योजना का क्रियान्वयन करने के लिए भारत सरकार के नवीन एवं नवीनीकरण ऊर्जा मंत्रालय और नवीनीकरण विभाग मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शहर के जेपीबी स्कूल में करीब 6 लाख 70 हजार की लागत से 10 वाट का सिस्टम लगाया गया है. यह सिस्टम सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक काम करता है.

जेपीबी स्कूल के प्रभारी का कहना है कि अब तक कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों से इस संबंध में मांग की गई, लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया. जिससे यह योजना चालू नहीं हो सकी.

Intro:लाखों की लागत से सोलर सिस्टम जो लगाया लेकिन नहीं हो रहा उपयोग शासन की योजना को लग रहा पलीता

शासकीय भवनों को सोलर एनर्जी से रोशन करने बुंदेलखंड के दमोह जिले में भी लगाया गया सिस्टम, सिस्टम की लापरवाही नहीं हो रहा उपयोग

दमोह. केंद्र सरकार के ऊर्जा मंत्रालय के साथ मध्य प्रदेश सरकार के सहयोग से बुंदेलखंड के दमोह जिले में यह सोलर सिस्टम लगाया गया है. यह सोलर सिस्टम जिले के 100 से भी अधिक शासकीय भवनों पर लगाए गए हैं. जिनमें सबसे ज्यादा शासकीय स्कूल है. लेकिन इस शासकीय स्कूलों में लगाए गए यह सोलर सिस्टम बिजली विभाग की लापरवाही के चलते उपयोग नहीं हो पा रहे. सोलर सिस्टम बिजली तो पैदा कर रहे हैं. लेकिन उस बिजली का प्रयोग नहीं हो रहा ऐसे में शासन की योजनाओं को पलीता लग रहा है.


Body:ग्रेड पैनल सोलर सिस्टम के नाम से योजना के क्रियान्वयन करने के लिए भारत सरकार के नवीन एवं नवीनीकरण ऊर्जा मंत्रालय एवं नवीनीकरण विभाग मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शहर के जेपीबी स्कूल में करीब ₹670000 की लागत से 10 वाट का सिस्टम लगाया गया है. यह सिस्टम सुबह 7:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक काम करता है. वहीं इसके साथ ही इसमें बनने वाली अतिरिक्त बिजली का प्रयोग बिजली विभाग करता है. वही शाम को बिजली विभाग द्वारा मिलने वाली बिजली का प्रयोग भवन में किया जाता है. सम्मिलित रूप से विद्युत का उत्पादन एवं प्रयोग की इस योजना के तहत यह कार्य शासकीय रूप से कराया गया है. लेकिन बिजली कंपनी द्वारा इसके लिए मीटर का कनेक्शन नहीं किए जाने के कारण सभी जगह यह कार्य रुके हुए हैं. इस स्कूल के कार्य प्रभारी का कहना है. तब से लेकर अब तक अनेक बार प्रक्रिया किए जाने के बाद भी कोई एक्शन नहीं लिया गया. जिससे यह योजना चालू नहीं हो सकी.

बाइट ऋषि उपाध्याय प्रभारी जेपीबी स्कूल


Conclusion:विभागीय लापरवाही एवं सरकारी तंत्र की मनमानी के चलते दोनों ही सरकारी विभागों द्वारा कार्य के लिए हीला हवाली की जा रही है. जिससे शासकीय पैसों का दुरुपयोग साफ समझ आ रहा है. कंपनी द्वारा कार्य पूरा कर दिया गया. लेकिन उसको चालू नहीं किए जाने से उस योजना की उपयोगिता नहीं हो पा रही. ऐसे हालात में पूरे जिले में लगाए गए यह सोलर सिस्टम केबल कागजी घोड़े साबित हो रहे हैं.

आशीष कुमार जैन
ईटीवी भारत दमोह
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.