भोपाल: केन्द्र सरकार ने मध्य प्रदेश सरकार को एक और बड़ी सौगात दी है. केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने मध्य प्रदेश की 86 सड़कों को मंजूरी दी है. इससे प्रदेश के 15 जिलों में सड़क नेटवर्क की स्थिति बेहतर होगी. मध्य प्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़ के लिए भी 18 सड़कों को मंजूरी दी गई है. केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. केन्द्र से मिली इस सौगात से प्रदेश में सड़कों की स्थिति और बेहतर होगी. शिवराज सिंह चौहान के इस निर्णय से प्रदेश के लोगों को फायदा होगा.
प्रदेश के इन जिलों को मिली सौगात
केन्द्र सरकार द्वारा गांवों को सड़कों से जोड़ा जा रहा है. इस दिशा में प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत मध्य प्रदेश के लिए 162.41 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है. इस राशि से मध्य प्रदेश के अनूपपुर, बालाघाट, विदिशा, जबलपुर और गुना सहित 15 जिलों में नई सड़कें बनाई जाएंगी. ये सड़कें गांवों को मुख्य सड़कों से जोड़ेंगी. इससे ग्रामीण इलाकों में परिवहन व्यवस्था बेहतर होगी और ग्रामीण को शहरों तक आना-जाना सुविधाजनक होगा. प्रदेश को अब तक कुल 844.34 किलोमीटर की 311 सड़कों की सौगात मिल चुकी है.
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करते हुए ग्रामीण क्षेत्र के सर्वांगीण विकास की दिशा में पूरी तत्परता के साथ कार्य कर रही है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 24, 2024
इसी कड़ी में ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़…
यहां पढ़ें... मोहन यादव ने दी श्रमिकों को बड़ी सौगात, 16 नगर निगम में बनेंगे मॉडल रैन बसेरे मोहन यादव कर्मचारियों को देंगे 10 लाख कैश योजना की सौगात, मध्य प्रदेश सरकार की तैयारी पूरी |
छत्तीसगढ़ के खाते में आएंगी 18 सड़कें
मध्य प्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़ के खाते में भी 18 नई सड़कें आएंगी. छत्तीसगढ़ के लिए 97.63 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है. इससे 128.15 किलोमीटर लंबी सड़कें बनेंगी. इसमें छत्तीसगढ़ के कवर्धा की 12 और नारायणपुर की 6 सड़कों को मंजूरी मिली हैं. छत्तीसगढ़ में कुल मिलाकार 1590.84 किलोमीटर की सड़कें अभी तक स्वीकृत हो चुकी हैं.