ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश को मोदी सरकार से मिली 86 सड़कों की सौगात, केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने दी जानकारी - Central Govt Approved 86 MP Roads

मोदी सरकार ने मध्य प्रदेश के विकास के लिए पिटारा खोल दिया है. केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने मध्य प्रदेश की 86 सड़कों को मंजूरी दे दी. इन सड़कों के निर्माण से प्रदेश में सड़कों की स्थिति में बेहतर हो जाएंगी. मध्य प्रदेश के 15 जिलों में इन सड़कों का जाल बिछेगा.

MADHYA PRADESH 86 ROADS APPROVED
मध्य प्रदेश की 86 सड़कों को मिली मंजूरी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 24, 2024, 9:42 PM IST

भोपाल: केन्द्र सरकार ने मध्य प्रदेश सरकार को एक और बड़ी सौगात दी है. केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने मध्य प्रदेश की 86 सड़कों को मंजूरी दी है. इससे प्रदेश के 15 जिलों में सड़क नेटवर्क की स्थिति बेहतर होगी. मध्य प्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़ के लिए भी 18 सड़कों को मंजूरी दी गई है. केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. केन्द्र से मिली इस सौगात से प्रदेश में सड़कों की स्थिति और बेहतर होगी. शिवराज सिंह चौहान के इस निर्णय से प्रदेश के लोगों को फायदा होगा.

प्रदेश के इन जिलों को मिली सौगात

केन्द्र सरकार द्वारा गांवों को सड़कों से जोड़ा जा रहा है. इस दिशा में प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत मध्य प्रदेश के लिए 162.41 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है. इस राशि से मध्य प्रदेश के अनूपपुर, बालाघाट, विदिशा, जबलपुर और गुना सहित 15 जिलों में नई सड़कें बनाई जाएंगी. ये सड़कें गांवों को मुख्य सड़कों से जोड़ेंगी. इससे ग्रामीण इलाकों में परिवहन व्यवस्था बेहतर होगी और ग्रामीण को शहरों तक आना-जाना सुविधाजनक होगा. प्रदेश को अब तक कुल 844.34 किलोमीटर की 311 सड़कों की सौगात मिल चुकी है.

यहां पढ़ें...

मोहन यादव ने दी श्रमिकों को बड़ी सौगात, 16 नगर निगम में बनेंगे मॉडल रैन बसेरे

मोहन यादव कर्मचारियों को देंगे 10 लाख कैश योजना की सौगात, मध्य प्रदेश सरकार की तैयारी पूरी

छत्तीसगढ़ के खाते में आएंगी 18 सड़कें

मध्य प्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़ के खाते में भी 18 नई सड़कें आएंगी. छत्तीसगढ़ के लिए 97.63 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है. इससे 128.15 किलोमीटर लंबी सड़कें बनेंगी. इसमें छत्तीसगढ़ के कवर्धा की 12 और नारायणपुर की 6 सड़कों को मंजूरी मिली हैं. छत्तीसगढ़ में कुल मिलाकार 1590.84 किलोमीटर की सड़कें अभी तक स्वीकृत हो चुकी हैं.

भोपाल: केन्द्र सरकार ने मध्य प्रदेश सरकार को एक और बड़ी सौगात दी है. केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने मध्य प्रदेश की 86 सड़कों को मंजूरी दी है. इससे प्रदेश के 15 जिलों में सड़क नेटवर्क की स्थिति बेहतर होगी. मध्य प्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़ के लिए भी 18 सड़कों को मंजूरी दी गई है. केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. केन्द्र से मिली इस सौगात से प्रदेश में सड़कों की स्थिति और बेहतर होगी. शिवराज सिंह चौहान के इस निर्णय से प्रदेश के लोगों को फायदा होगा.

प्रदेश के इन जिलों को मिली सौगात

केन्द्र सरकार द्वारा गांवों को सड़कों से जोड़ा जा रहा है. इस दिशा में प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत मध्य प्रदेश के लिए 162.41 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है. इस राशि से मध्य प्रदेश के अनूपपुर, बालाघाट, विदिशा, जबलपुर और गुना सहित 15 जिलों में नई सड़कें बनाई जाएंगी. ये सड़कें गांवों को मुख्य सड़कों से जोड़ेंगी. इससे ग्रामीण इलाकों में परिवहन व्यवस्था बेहतर होगी और ग्रामीण को शहरों तक आना-जाना सुविधाजनक होगा. प्रदेश को अब तक कुल 844.34 किलोमीटर की 311 सड़कों की सौगात मिल चुकी है.

यहां पढ़ें...

मोहन यादव ने दी श्रमिकों को बड़ी सौगात, 16 नगर निगम में बनेंगे मॉडल रैन बसेरे

मोहन यादव कर्मचारियों को देंगे 10 लाख कैश योजना की सौगात, मध्य प्रदेश सरकार की तैयारी पूरी

छत्तीसगढ़ के खाते में आएंगी 18 सड़कें

मध्य प्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़ के खाते में भी 18 नई सड़कें आएंगी. छत्तीसगढ़ के लिए 97.63 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है. इससे 128.15 किलोमीटर लंबी सड़कें बनेंगी. इसमें छत्तीसगढ़ के कवर्धा की 12 और नारायणपुर की 6 सड़कों को मंजूरी मिली हैं. छत्तीसगढ़ में कुल मिलाकार 1590.84 किलोमीटर की सड़कें अभी तक स्वीकृत हो चुकी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.