Bhopal Division Train Route Divert: महाकुंभ को लेकर इन दिनों रेलवे स्टेशन पर काफी भीड़ हो रही है. रेलवे की ओर से श्रद्धालुओं की विशेष सुविधा के लिए देशभर में कई महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जा रही हैं. जिससे रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों की संख्या भी बढ़ गई है. इसी बीच महाकुंभ मेला 2025 के चलते 24, 25, 26 और 27 फरवरी को भोपाल मंडल से होकर गुजरने वाली 12 ट्रेनों के रूट में बदलवा किया गया है. ये गाड़ियां निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग से चलेंगी.
- जहां ऑटो भी नहीं चलते वहां दौड़ेगी ट्रेन, पैसेंजर ट्रेन का ट्रायल देखने उमड़ी भीड़
- इलेक्ट्रिफिकेशन के 100 साल पूरे होने पर पश्चिम रेलवे ने लगाई खास प्रदर्शनी, देखें वीडियो
रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा NTES/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करने के बाद ही यात्रा प्रारम्भ करें.
इन ट्रेनों के बदले गए हैं रूट
- गाड़ी संख्या 11033 (पुणे-दरभंगा) 26 फरवरी 2025 को परिवर्तित मार्ग इटारसी-बीना-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-कानपुर सेंट्रल-लखनऊ-वाराणसी से चलेगी.
- गाड़ी संख्या 11061 (लोकमान्य तिलक ट.-जयनगर) 25 एवं 26 फरवरी 2025 को परिवर्तित मार्ग इटारसी-बीना-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-कानपुर सेंट्रल-लखनऊ-वाराणसी से चलेगी.
- गाड़ी संख्या 11062 (जयनगर-लोकमान्य तिलक ट.) 25 एवं 26 फरवरी 2025 को परिवर्तित मार्ग वाराणसी-लखनऊ-कानपुर सेंट्रल-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-बीना-इटारसी से चलेगी.
- गाड़ी संख्या 12669 (पुरट्चि तलैवर डॉ. एम. जी. रामचंद्रन चेन्नई सेंट्रल-छपरा) 24 फरवरी 2025 को परिवर्तित मार्ग इटारसी-बीना-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-कानपुर सेंट्रल-लखनऊ-वाराणसी से चलेगी.
- गाड़ी संख्या 12670 (छपरा-पुरट्चि तलैवर डॉ. एम. जी. रामचंद्रन चेन्नई सेंट्रल) 26 फरवरी 2025 को परिवर्तित मार्ग वाराणसी-लखनऊ-कानपुर सेंट्रल-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-बीना-इटारसी से चलेगी.
- गाड़ी संख्या 20933 (उधना-दानापुर) 25 फरवरी 2025 को परिवर्तित मार्ग इटारसी-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-बीना-कानपुर सेंट्रल-लखनऊ-वाराणसी से चलेगी.
- गाड़ी संख्या 20934 (दानापुर-उधना) 26 फरवरी 2025 को परिवर्तित मार्ग वाराणसी-लखनऊ-कानपुर सेंट्रल-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-बीना-इटारसी से चलेगी.
- गाड़ी संख्या 22132 (बनारस-पुणे) 26 फरवरी 2025 को परिवर्तित मार्ग बनारस-लखनऊ-कानपुर सेंट्रल-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-बीना-इटारसी से चलेगी.
- गाड़ी संख्या 22183 (लोकमान्य तिलक ट.-अयोध्या कैंट) 26 फरवरी 2025 को परिवर्तित मार्ग इटारसी-बीना-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-कानपुर सेंट्रल-लखनऊ से चलेगी.
- गाड़ी संख्या 22184 (अयोध्या कैंट-लोकमान्य तिलक ट.) 27 फरवरी 2025 को परिवर्तित मार्ग लखनऊ-कानपुर सेंट्रल-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-बीना-इटारसी से चलेगी.
- गाड़ी संख्या 22614 (अयोध्या कैंट-रामेश्वरम) 26 फरवरी 2025 को परिवर्तित मार्ग अयोध्या कैंट-लखनऊ-कानपुर सेंट्रल-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-बीना-इटारसी से चलेगी.
- गाड़ी संख्या 22670 (पटना-एर्णाकुलम) दिनांक 25 फरवरी 2025 को परिवर्तित मार्ग वाराणसी-लखनऊ-कानपुर सेंट्रल-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-बीना-इटारसी से चलेगी.