पन्ना: पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी पन्ना टाइगर रिजर्व के हाथी कैंप हिनौता में हाथियों के लिए रिजुविनेशन कैंप आयोजित किया गया. यह कैंप 3 दिनों तक चला, जिसका शुभारंभ क्षेत्र उप संचालक द्वारा किया गया और हाथी महावत एवं चाराकटर के बीच प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इस दौरान हाथियों को मनपसंद भोजन कराया गया.
पन्ना टाइगर रिजर्व में रिजुविनेशन कैंप का आयोजन
पन्ना टाइगर रिजर्व के हाथी कैंप हिनौता में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हाथियों के लिए रिजुविनेशन कैंप का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ क्षेत्र संचालक अंजना सुचिता तिर्की ने किया. तीनों दिन विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए. पहले दिन हाथी महावत एवं चाराकटर के बीच टीम बनाकर कबड्डी एवं 400 मीटर की दौड़ वॉलीबॉल, रस्सी खींच आदि विभिन्न खेल की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई. रिजुविनेशन कैंप में हाथियों की 365 दिन सुरक्षा एवं उनकी देखभाल करने वाले महावत चाराकटरों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया.
ये भी पढ़ें: कान्हा टाइगर रिजर्व में हाथियों की पिकनिक, खूब हुई खातिरदारी, फ्रूट्स खिलाए, तेल मालिश मंडला के कान्हा में हाथियों को मिलती है राजाओं की डिश, खातिरदारी देख रश्क करते हैं टूरिस्ट |
हाथियों को कराया गया मनपसंद भोजन
यह कैंप पन्ना टाइगर रिजर्व की हिनौता हाथी कैंप में तीन दिनों तक आयोजित किया गया और हाथियों को मनपसंद भोजन भी करवाया गया. साथ ही हाथियों का विशेष स्वास्थ्य परीक्षण भी टीम के द्वारा किया गया. इस रिजुविनेशन कैंप में नन्हे जन्मे हाथियों का नामकरण पार्क प्रबंधन द्वारा किया गया, जिसमें हथनी मोहनकली के बच्चे का नाम बसंत रखा गया व हटानी कृष्ण काली के बच्चे का नाम कल्याणी और कंकाली के बच्चे का नाम सावनी रखा गया.
विजेता कर्मचारियों को मिला अवार्ड
बता दें कि जब बच्चों का जन्म हुआ था तब उनका नामकरण नहीं किया गया. हाथी रिजुविनेशन कैंप में ही नन्हे बच्चों का नामकरण पार्क प्रबंधन द्वारा बड़ी धूमधाम से किया गया. इस कैंप में संपन्न तीन दिवसीय हाथी रिजुविनेशन कैंप कार्यक्रम के समापन के अंतिम दिन आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेता कर्मचारियों को पुरस्कार वितरण किया गया.