ETV Bharat / state

पन्ना नगर पालिका ने किया कमाल, कचरे से बनाई ऐसी चीज, देख दिवाने हुए लोग - Panna Articles Made From Junk Item - PANNA ARTICLES MADE FROM JUNK ITEM

पन्ना नगर पालिका ने स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत साफ-सफाई को लेकर एक मुहिम चलाई है. इस मुहिम के तहत नगर पालिका कबाड़ की चीजों से सुंदर कलाकृतियां बना रही है. नगर पालिका स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की तैयारी में जुट गई है.

PANNA BEAUTIFUL ART MADE JUNK
कबाड़ से जुगाड़ के तहत बनाई गई कलाकृतियां (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 24, 2024, 9:31 PM IST

पन्ना: मध्य प्रदेश के पन्ना में स्वच्छता को बढ़वा देने के लिए नगर पालिका पन्ना ने अनोखी पहल शुरू की है. इसी कड़ी में इंद्रपुरी कॉलोनी के चंद्रशेखर आजाद चिल्ड्रन पार्क में नगर पालिका पन्ना द्वारा कचरे के सामान से सुंदर कलाकृतियां बनाई जा रही हैं. जैसे पुरानी टूटी-फूटी बोतलें, पुराने फटे टायर और कबाड़ में पड़े रिक्शा सहित कबाड़ की चीजों को इकट्ठा कर उनसे तरह-तरह की कई सुंदर कलाकृतियां बनाई जा रही हैं.

आकर्षण का केंद्र बना चंद्रशेखर आजाद चिल्ड्रन पार्क

पन्ना के इंद्रपुरी कॉलोनी स्थित चंद्रशेखर आजाद चिल्ड्रन पार्क इन दिनों आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. यहां नगर पालिका द्वारा कबाड़ में पड़ी चीजों से सुंदर कलाकृतियां बनाई जा रही है. ये कलाकृतियां कबाड़ से जुगाड़ अभियान के तहत बनाई जा रही है. जिनको देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट रही है. वहीं लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया जा रहा है. जैसे कबाड़ का डस्टबिन, टूटी फूटी बोतलें, टायर लोहे लंगड़ की चीज. इन चीजों को रंग रोगन कर पार्क में सुंदर वस्तुएं बनाई जा रही हैं. जैसे कार का ढांचा, गुलदस्ते व बोतलों से मोर की आकृति सहित अनेकों चीजें बनाई जा रही हैं.

पन्ना में कबाड़ से तैयार किया गया कार ढांचा (ETV Bharat)

यहां पढ़ें...

अशोकनगर के ग्रामीण युवक ने कबाड़ से जुगाड़ करके बनाया 'खटिया फोर व्हीलर', इलेक्ट्रिक व सोलर से संचालन

जबलपुर में कबाड़ के जुगाड़ से बनाई अद्भुत कलाकृति, गणतंत्र दिवस पर दिखाई जाएगी आकर्षक झांकियां

कबाड़ से जुगाड़ के तहत बनाई जा रही कलाकृतियां

नगर पालिका सीएमओ शशि कपूर गढ़पाले ने बताया कि "नगर पालिका द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की तैयारी के तहत यह कार्यक्रम चल रहा है. क्योंकि अभी स्वच्छता ही सेवा 2024 पखवाड़ा भी चल रहा है, तो हम कुछ नया करने का प्रयास करते हैं. इसके तहत हमने एक नया कांसेप्ट तैयार किया है रीसायकल रिड्यूस रीयूज. इसमें कबाड़ की चीजों का उपयोग करते हुए सुंदर कलाकृतियों का रूप दे रहे हैं. जिसमें हमारे नगर पालिका पटना की टीम लगी हुई है. कचरे से टूटी-फूटी बोतलें, फटे टायर और लोगों की फेंकी हुई अनुपयोगी चीजों से रंग रोगन कर सुंदर कलाकृतियां बनाने का प्रयास किया जा रहा है."

पन्ना: मध्य प्रदेश के पन्ना में स्वच्छता को बढ़वा देने के लिए नगर पालिका पन्ना ने अनोखी पहल शुरू की है. इसी कड़ी में इंद्रपुरी कॉलोनी के चंद्रशेखर आजाद चिल्ड्रन पार्क में नगर पालिका पन्ना द्वारा कचरे के सामान से सुंदर कलाकृतियां बनाई जा रही हैं. जैसे पुरानी टूटी-फूटी बोतलें, पुराने फटे टायर और कबाड़ में पड़े रिक्शा सहित कबाड़ की चीजों को इकट्ठा कर उनसे तरह-तरह की कई सुंदर कलाकृतियां बनाई जा रही हैं.

आकर्षण का केंद्र बना चंद्रशेखर आजाद चिल्ड्रन पार्क

पन्ना के इंद्रपुरी कॉलोनी स्थित चंद्रशेखर आजाद चिल्ड्रन पार्क इन दिनों आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. यहां नगर पालिका द्वारा कबाड़ में पड़ी चीजों से सुंदर कलाकृतियां बनाई जा रही है. ये कलाकृतियां कबाड़ से जुगाड़ अभियान के तहत बनाई जा रही है. जिनको देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट रही है. वहीं लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया जा रहा है. जैसे कबाड़ का डस्टबिन, टूटी फूटी बोतलें, टायर लोहे लंगड़ की चीज. इन चीजों को रंग रोगन कर पार्क में सुंदर वस्तुएं बनाई जा रही हैं. जैसे कार का ढांचा, गुलदस्ते व बोतलों से मोर की आकृति सहित अनेकों चीजें बनाई जा रही हैं.

पन्ना में कबाड़ से तैयार किया गया कार ढांचा (ETV Bharat)

यहां पढ़ें...

अशोकनगर के ग्रामीण युवक ने कबाड़ से जुगाड़ करके बनाया 'खटिया फोर व्हीलर', इलेक्ट्रिक व सोलर से संचालन

जबलपुर में कबाड़ के जुगाड़ से बनाई अद्भुत कलाकृति, गणतंत्र दिवस पर दिखाई जाएगी आकर्षक झांकियां

कबाड़ से जुगाड़ के तहत बनाई जा रही कलाकृतियां

नगर पालिका सीएमओ शशि कपूर गढ़पाले ने बताया कि "नगर पालिका द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की तैयारी के तहत यह कार्यक्रम चल रहा है. क्योंकि अभी स्वच्छता ही सेवा 2024 पखवाड़ा भी चल रहा है, तो हम कुछ नया करने का प्रयास करते हैं. इसके तहत हमने एक नया कांसेप्ट तैयार किया है रीसायकल रिड्यूस रीयूज. इसमें कबाड़ की चीजों का उपयोग करते हुए सुंदर कलाकृतियों का रूप दे रहे हैं. जिसमें हमारे नगर पालिका पटना की टीम लगी हुई है. कचरे से टूटी-फूटी बोतलें, फटे टायर और लोगों की फेंकी हुई अनुपयोगी चीजों से रंग रोगन कर सुंदर कलाकृतियां बनाने का प्रयास किया जा रहा है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.