दमोह। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने मोदी सरकार की नीतियों पर ईटीवी भारत से चर्चा करते हुए भविष्य की कार्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी. साथ ही बताया कि आगामी दिनों में किस तरह से नरेंद्र मोदी की मंशा के अनुसार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कार्य किए जा रहे हैं.
प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में संस्कृति मंत्रालय की कार्यप्रणाली में पारदर्शता आयी है और मंत्रालय से जुड़ी ऑटोनोमस बॉडी के काम करने का तरीका भी बदला है. मोदी सरकार अलग-अलग संस्कृतियों को सहेजने और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये कई योजनाएं लेकर आ रही है.
पटेल ने कहा कि पूरे देश में पर्यटन-संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ उन स्थानों को भी विश्व के सामने लाया जाएगा, जो अपनी ऐतिहासिक धरोहर को जीवंत किए हुए हैं. इन क्षेत्रों को विश्व के मानस पटल पर लाने के लिए लगातार उनके द्वारा कार्य किए जा रहे हैं. नार्थ ईस्ट सरकार के लिये फोकस्ड एरिया है. यह अटल सरकार के समय से की प्राथमिकता पर रहा है. नार्थ ईस्ट में पर्यटन की विशाल संभावनाएं हैं और इसीलिये सरकार यहां के लिये कई योजनाओं पर काम कर रही है.
उन्होंने कहा कि एक बहुत पुरानी मांग है कि ताजमहल को रात तक खोला जाना चाहिए, इस संबंध में वह ताजमहल का दौरा कर निरीक्षण करेंगे और अगर उन्हें लगता है कि यह संभव है, तो इस पर विचार किया जायेगा.