दमोह। दमोह जिले में लगातार बाइक चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं. मडियादो थाना पुलिस ने एक बाइक चोर गिरोह का खुलासा किया है, ये गिरोह छतरपुर के सागर और दमोह में बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था. पुलिस ने इस मामले में दो नाबालिग आरोपियों के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार किया है, साथ ही इनके पास से पांच बाइकें भी बरामद की हैं, पूछताछ में और भी खुलासे हो सकते हैं. जिले में लगातार हो रहीं मोटर साइकिल चोरी की पतासाजी के लिए पुलिस अधीक्षक हेमन्त चौहान के निर्देशन में थाना प्रभारी मड़ियादो अरविंद सिंह ने जंगल में सर्चिंग के दौरान रजपुरा थाना क्षेत्र के दहा गांव में नाबालिग बाइक चलाते हुए पाए गए. आरोपियों को कस्टडी में लेकर पूछताछ की गई, जहां आरोपियों ने अलग- अलग स्थानों से अन्य बाइक चोरी करना बताया, आरोपियों के घर से भी दो बाइक और आई स्मार्ट गाड़ी जब्त की गई.
आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस टीम सागर जिले के राहतगढ़ थाना क्षेत्र के लालबाग निवासी आरोपी भोलू उर्फ अमोल सिंह को गिरफ्तार करके उससे पूछताछ की. पूछताछ में एक और नाबलिग आरोपी का वारदात में शामिल होना पाया, पुलिस ने कुल 6 बाइकें बरामद की हैं साथ ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है.