दमोह। कोतवाली पुलिस ने 48 घंटे के भीतर सनसनीखेज हत्याकांड के मामले का खुलासा किया है. समलैंगिक संबंधों को लेकर हत्या की गई. अभी तक महानगरों और फिल्मों में ही समलैंगिक मामले देखने सुनने को मिलते थे, लेकिन अब यह मामले छोटे शहरों में ऐसे मामले सामने आने लगे हैं. ऐसा ही एक मामला कोतवाली पुलिस ने उजागर किया है. एक वृद्ध की हत्या केवल इसलिए कर दी गई क्योंकि उसके एक युवा से समलैंगिक संबंध थे.
बाजार में मिला था शव : दरअसल, एक दिन पूर्व ही नगर के कचौरा बाजार स्थित सब्जी मंडी में एक वृद्ध का रक्तरंजित शव पुलिस ने बरामद किया था. मृतक की शिनाख्त बाबू खान के रूप में की गई थी. उस पर चाकुओं से कई वार किए गए थे. एफएसएल तथा कोतवाली पुलिस ने बारीकी से पूरे मामले की जांच की तो हत्या का कारण बहुत ही चौंकाने वाला सामने आया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार सिंह ने बताया कि शोभा नगर निवासी 19 वर्षीय देवेंद्र रैकवार को हिरासत में लिया. उसने पूछताछ के दौरान हत्या करना कबूल किया है.
साथ जी नहीं सकते तो मर तो सकते हैं, हम दोनों का अंतिम संस्कार एक साथ किया जाए
इसलिए की हत्या : पुलिस ने बताया कि मृतक बाबू खान तथा आरोपी देवेंद्र रैकवार के समलैंगिक संबंध थे. वह दोनों एक दूसरे की शारीरिक जरूरतों को पूरा करते थे. घटना के दिन पहले संबंध कौन बनाएगा, इसको लेकर तथा पैसों के लेनदेन को लेकर दोनों में विवाद हो गया. इसके बाद देवेंद्र ने बाबू खान के शरीर पर चाकुओं से हमला कर उसकी हत्या कर दी और घटनास्थल से भाग खड़ा हुआ. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज तथा मोबाइल लोकेशन एवं अन्य साक्ष्यों के आधार पर आरोपी को हिरासत में लिया है. (man blood soaked dead body solved)
(homosexual relationship reason for murder)