दमोह। शहर में मुखिया किन्नर नायक के निधन के बाद अब किन्नरों के नए मुखिया के चयन के लिए पूरे प्रदेश भर से किन्नर दमोह पहुंचे हैं, जहां पर किन्नरों के एक सम्मेलन का भी आयोजन किया जा रहा है. हालांकि, ये सम्मेलन गोपनीय स्तर पर चल रहा है. बगैर अनुमति के किसी को भी वहां प्रवेश नहीं दिया जा रहा. इस दौरान नायक किन्नर का चयन कर पद दिया जाएगा.
दमोह में किन्नरों के नायक के रूप में हाजी कस्तूरी नायक का करीब 40 दिन पहले निधन हो गया था, किन्नरों की परंपरा के अनुसार नायक किन्नर के निधन के बाद नए मुखिया का चयन किया जाता है. ऐसे में 40वां के आयोजन के बाद नायक किन्नर का चयन दमोह में किया जाएगा. इसके लिए प्रदेश भर के प्रमुख किन्नर दमोह पहुंचे हैं. जहां पर किन्नर सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. इस सम्मेलन के शुरुआत में 40वां का आयोजन होगा.
किन्नरों के मुताबिक गुड़िया किन्नर को दमोह का मुखिया बनाया जा रहा है, किन्नरों का ये सम्मेलन अपने प्रमुख को चुनने के लिए किया जाता है. साथ ही किन्नर के निधन के बाद 40 दिन में होने वाले आयोजन में भी शामिल होने के लिए सब किन्नर आते हैं.