दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह में रेल हादसे की खबर है. सागर से कटनी की ओर जा रही एक मालगाड़ी आज सुबह पटरी से उतर गई, डिब्बों के साथ माल गाड़ी के पहिए भी डिब्बों से निकल कर बाहर आ गए. हालांकि इस दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हो पाई है. बताया जाता है कि मालगाड़ी जब तेज रफ्तार से कटनी की ओर जा रही थी तभी पथरिया फाटक के पास कुछ मवेशी चलती गाड़ी से टकरा गए, जिससे मवेशियों की मौत हो गई. साथ ही मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतर गए. घटना की जानकारी लगते ही तत्काल टीआरडी, एसएसई इंजीनियरिंग, पीडब्ल्यूडी, आरपीएफ व जीआरपी सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए.
![Goods train derailed after hitting cattle](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-dam-malgadi-10065_21012023104338_2101f_1674278018_582.jpg)
Damoh Video Viral दो हिस्सों में बटी मालगाड़ी, बड़ा हादसा टला
आवागमन हो सकता है प्रभावित: इस मामले में रेलवे सेफ्टी अधिकारी का कहना है कि संभव है शाम तक रेलवे ट्रैफिक बंद रह सकता है, जिसके कारण कई गाड़ियों का आवागमन भी प्रभावित हो सकता है. हालांकि कोशिश की जा रही है कि जल्द ही गाड़ी को ट्रैक पर लाकर ट्रैक चालू कर दिया जाए. इस दुर्घटना में ट्रक खिसकने की संभावना भी है, जिससे उसे भी रिपेयर करना पड़ सकता है. अधिकारियों का कहना है कि मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी गई है, साथ ही इस मामले की भी जांच की जा रही है कि यह हादसा कैसे हुआ, ट्रेक पर मवेशी कैसे आ गए और वह ट्रेन से टकरा गए? संभव है इस मामले में जीआरपी तथा आरपीएफ संयुक्त रूप से मवेशी मालिकों पर भी कार्रवाई करें. ट्रेक बंद होने के कारण कुर्ला-बनारस एक्सप्रेस भोपाल-बिलासपुर तथा बीना-कटनी पैसेंजर गाड़ी का रूट डाइवर्ट करके भेजा जाएगा.
![Goods train derailed after hitting cattle](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-dam-malgadi-10065_21012023104338_2101f_1674278018_177.jpg)
दमोह में पहले भी हो चुके हैं रेल हादसे: यह पहला अवसर नहीं है जहां इस तरह का हादसा हुआ है, गौरतलब है कि इसके पूर्व बारिश के दौरान पथरिया में भी मालगाड़ी के डिब्बों की कपलिंग खुल गई थी जिससे यातायात प्रभावित हुआ था. इसी तरह घटेरा स्टेशन कथा दमोह स्टेशन पर कोयला से भरे मालगाड़ी के एक डिब्बे में आग लग गई थी. जिसे बमुश्किल बुझाया जा सका था.