दमोह। जिले में अब कांग्रेस के नेता ही एक दूसरे के कार्यों की शिकायत कर रहे हैं, यही कारण है कि विधानसभा के दो पूर्व प्रत्याशी जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में एक-दूसरे से उलझते हुए नजर आए.
दरअसल पथरिया जनपद पंचायत अध्यक्ष रंजीता के पति गौरव पटेल जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे. इस दौरान दुकानों से जुड़ी शिकायतों को लेकर पथरिया जनपद पंचायत सदस्य और कांग्रेस नेत्री मनीषा दुबे भी कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचीं. इस दौरान वेटिंग रूम में दोनों की तू-तू, मैं-मैं भी हो गई.
इस मामले पर कांग्रेस नेता गौरव पटेल का कहना है कि मनीषा दुबे चुनावी रंजिश के चलते इस तरह की झूठी शिकायत कर रही हैं. उन्होंने मनीषा दुबे पर कांग्रेस के खिलाफ काम करने का आरोप भी लगाया है. दुकानों से जुड़ी शिकायतों को लेकर उन्होंने कहा कि नियमों के अनुसार ही दुकानों का आवंटन हुआ है, हालांकि कांग्रेस नेत्री का कहना है कि इसमें जनपद पंचायत के सदस्यों की मिलीभगत है. मामले की शिकायत उन्होंने एसपी से भी की है.
मनीषा दुबे ने कलेक्टर तरुण राठी को लिखित में शिकायत की है. जानकारी के आधार पर कलेक्टर ने जांच की बात कही है.