दमोह। 35 वर्षों तक दमोह की राजनीति में एकछत्र राज करने वाले पूर्व मंत्री जयंत मलैया को पार्टी ने दरकिनार कर दिया है. 27 फरवरी को सीएम शिवराज सिंह चौहान दमोह आ रहे हैं. उनके आगमन को लेकर बांटे गए कार्डों में जयंत मलैया का नाम नहीं है. जिला प्रशासन नेे कार्यक्रम को लेकर जो कार्ड बंटवाए हैं. उसमें कहीं पर भी पूर्व मंत्री का नाम नहीं है. अब यह प्रोटोकॉल है या जानबूझकर अनदेखी की गई है. इस पर प्रशासनिक अधिकारी और संगठन के बड़े पदाधिकारी ज्यादा कुछ बोल नहीं रहे हैं. जानकारी के मुताबिक दमोह जनपद पंचायत के अध्यक्ष आलोक अहीरवाल को भी इस कार्यक्रम में नहीं बुलाया गया. जिससे वे भी पार्टी संगठन से नाराज हो गए हैं.
मलैया बोले 'कुछ कह नहीं सकता'
करीब 15 साल तक प्रदेश में मंत्री और 35 साल तक विधायक रहे जयंत मलैया की इस कदर उपेक्षा उनके कार्यकर्ताओं से सहन नहीं हो रही हैं. इस संबंध में खुद पूर्व वित्त मंत्री मलैया का कहना है कि जिन कार्यक्रमों में शामिल हो सकते हैं. अवश्य होंगे बाकी का कुछ कह नहीं सकता.
मुखिया शिवराज सिंह चौहान 27 फरवरी को दमोह आ रहे हैं. ऐसे में प्रशासनिक अमला तो तैयारियों में जुटा ही हुआ है. साथ ही संगठन के लोग भी बढ़-चढ़कर अपने स्तर पर तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. वह खुद भी उनकी तैयारियों को लेकर संजीदा हैं.
मंत्री पद से जाने के बाद नहीं मिल रही तवज्जो
मलैया के चुनाव हारने के बाद उन्हें वह सम्मान और तवज्जो नहीं मिल रही है जो मंत्री रहते मिला करती थी. इसके अलावा आज प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने दीनदयाल रसोई का भी वर्चुअल उद्घाटन किया. इस मौके पर जो विशाल फ्लेक्स लगाया गया था. उसमें भी पूर्व मंत्री का न तो कहीं नाम था और न ही कहीं फोटो थी. जबकि यह आयोजन नगर पालिका द्वारा किया गया है. दमयंती नगर मंडल के अध्यक्ष मनीष तिवारी कहते हैं कि जयंत मलैया पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री हैं. उनका नाम कार्ड में आना चाहिए था. यह दुर्भाग्यपूर्ण है. पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं का कहना है कि वह इस संबंध में अपनी बात पार्टी फोरम में रखेंगे.
कलेक्टर बोले 'अब मैं क्या कहूं, प्रोटोकॉल है'
जब इस संबंध में ईटीवी भारत ने कलेक्टर तरुण राठी से फोन पर चर्चा की तो उन्होंने कहा कि अब मैं क्या कहूं, कार्ड प्रोटोकॉल के हिसाब से छपे हैं. जब उनसे पूछा गया कि संगठन के लोग सरकार में नहीं है. उनके नाम कैसे छपे ? तब भी उन्होंने कहा कि मैं क्या कहूं प्रोटोकॉल है.
जिलाध्यक्ष बोले 'मैं क्या बताऊं प्रशासन बताए'
इस संबंध में भाजपा के जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी का कहना है कि कार्यक्रम जिला प्रशासन द्वारा आयोजित किया गया है. इसलिए वह कुछ कह नहीं सकते कि नाम क्यों नहीं आया. मुझे अभी-अभी कार्ड मिला है. मैं इस संबंध में कलेक्टर से बात करता हूं.
बीजेपी में सामने आई गुटबाजी, ग्वालियर पहुंचे सिंधिया से मिलने नहीं पहुंचा कोई बड़ा नेता
आयोजन के लिए ये आमंत्रित
प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा, कैबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह, राहुल सिंह लोधी, विधायक रामबाई परिहार, पीएल तंतुवाय, धर्मेंद्र लोधी और भाजपा के जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी का भी नाम है.