ETV Bharat / state

परीक्षा केंद्रों में बच्चे कर रहे खुलेआम नकल, प्रश्नपत्र के साथ ही दी जा रही है उत्तर पुस्तिका

दमोह जिले के एक परीक्षा केंद्र में खुलेआम छात्र नकल कर रहे हैं. यहां परीक्षा देने आए छात्रों को प्रश्नपत्र के साथ-साथ उत्तर पुस्तिका भी दी जा रही है. इधर परीक्षा केंद्र प्रभारी ने नकल से इनकार किया है.

परीक्षा केंद्रों में बच्चे कर रहे खुलेआम नकल
author img

By

Published : Jul 5, 2019, 3:17 PM IST

दमोह। तेंदूखेड़ा के भोजमुक्त विश्वविद्यालय में दसवीं की परीक्षा का सेंटर बनाया गया है, जहां परीक्षार्थी खुलेआम नकल कर रहे हैं. यहां परीक्षा देने आए छात्रों को प्रश्न के साथ-साथ उत्तर पुस्तिका भी दी जा रही है.

परीक्षा केंद्रों में बच्चे कर रहे खुलेआम नकल


परीक्षा हॉल में नकल रहे छात्रों की नजर जैसे ही कैमरे में पड़ी, वह अपनी गाइड और नकल के पर्चे इधर-उधर छिपाने लग गए. जब इस बारे में परीक्षा केंद्र प्रभारी से बात की गई, तो उन्होंने नकल की बात से साफ इंकार कर दिया और कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. जो भी छात्र नकल के लिए पर्ची लेकर आते हैं, उन्हें परीक्षा से पहले चेकिंग कर बाहर कर दिया जाता है.


वहीं मामले में एसडीएम का कहना है कि ऐसी कोई बात उनके संज्ञान में नहीं आई है, लेकिन अगर नकल हो रही है, तो इस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

दमोह। तेंदूखेड़ा के भोजमुक्त विश्वविद्यालय में दसवीं की परीक्षा का सेंटर बनाया गया है, जहां परीक्षार्थी खुलेआम नकल कर रहे हैं. यहां परीक्षा देने आए छात्रों को प्रश्न के साथ-साथ उत्तर पुस्तिका भी दी जा रही है.

परीक्षा केंद्रों में बच्चे कर रहे खुलेआम नकल


परीक्षा हॉल में नकल रहे छात्रों की नजर जैसे ही कैमरे में पड़ी, वह अपनी गाइड और नकल के पर्चे इधर-उधर छिपाने लग गए. जब इस बारे में परीक्षा केंद्र प्रभारी से बात की गई, तो उन्होंने नकल की बात से साफ इंकार कर दिया और कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. जो भी छात्र नकल के लिए पर्ची लेकर आते हैं, उन्हें परीक्षा से पहले चेकिंग कर बाहर कर दिया जाता है.


वहीं मामले में एसडीएम का कहना है कि ऐसी कोई बात उनके संज्ञान में नहीं आई है, लेकिन अगर नकल हो रही है, तो इस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Intro:नहीं थम रहा परीक्षाओं में नक़ल का खेल, भोज मुक्त विश्वविद्यालय परीक्षा में फिर हो रही खुलेआम नक़ल 

जिले में चल रहा नकल का खुला खेल केंद्र प्रभारी की उदासीनता या नकल कराने हो रही वसूली

दमोह. जिले में चल रही भोजमुक्त विश्वविद्यालय की परीक्षाओं में खुलेआम नक़ल के कारोबार की कुछ तश्वीरें फिर सामने आई है. नक़ल माफिया किस तरह सक्रीय है ये तश्वीरो में देखकर आपको अंदाजा हो जाएगा. जब खुलेआम परीक्षार्थियों को नक़ल कराई जा रही है. नक़ल करने वाले भी बेखौफ होकर इस काम को अंजाम दे रहे है.




Body:दमोह जिले के तेंदूखेड़ा स्कूल में बनाये गए भोजमुक्त विश्वविद्यालय के इस परीक्षा सेंटर मैं दसवीं से लेकर कालेज तक की परीक्षाएं कराइ जा रही है. यहाँ दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं चल रही थी.  नियमों के मुताबिक़ परीक्षाएं ठीक वैसी ही होनी चाहिए जैसी दूसरी परीक्षाएं होती है. लेकिन यहाँ का नजारा कुछ अलग है. जहाँ एक एक स्टूडेंट के पास पेपर और कॉपी के अलावा बहुत सारे कागज के टुकड़े है जो की किताबों और गाइडों में से फाड़ कर लाये गए है. यही इनके नक़ल करने का पर्चा है इतना ही नहीं बेखौफ बच्चे के आसपास सर्च किया जाता है तो पूरी की पूरी गाइड ही निकल आती है. परीक्षा ले रहे पर्यवेक्षक जब कैमरे के सामने स्टूडेंट के पास से गाइड निकलते देखते है तो भड़क जाते है और भागने लगते है. ये स्टूडेंट बाकायदा नक़ल का पर्चा लेकर कॉपी में लिख रहे थे और जब कैमरा इन पर पड़ा तो कुछ देर तो आँखे दिखाते रहे और जब बात नहीं बनी तो कागज़ को हांथों में लेकर उसे मोड़कर नीचे फेंक दिया. कमोवेश कर परीक्षार्थी के पास कुछ ना कुछ नक़ल है लेकिन इसे रोकने वाला कोई नहीं. सब कुछ तश्वीरें बयान कर रही है की किस तरह खुलेआम नक़ल हो रही है. लेकिन अब जरा इस परीक्षा के प्रभारी महोदय कहते है की पहले ही पर्यवेक्षक स्टूडेंट्स से नक़ल छीन लेते है और परीक्षा कक्ष तक नक़ल पहुँच ही नहीं पाती. खुलेआम हो रही नक़ल के सवाल पर इलाके के एस डी एम् कहते है की उनके संज्ञान में ये सब नहीं था, अब मालूम चला है तो वो जांच करेंगे.

बाइट- रघुराज सिंह प्रभारी प्राचार्य भोजमुक्त परीक्षा केंद्र तेंदूखेड़ा दमोह

बाइट- गगन बिसेन एस डी एम् तेंदूखेड़ा दमोह
                                   


Conclusion:दमोह जिले के जब एक परीक्षा केंद्र में खुलेआम नकल का नजारा देखने को मिल रहा है, तो भोज मुक्त विश्वविद्यालय की परीक्षाओं के अन्य केंद्रों में भी इसी तरह के हालात होने की बात कही जा सकती है. लेकिन यह कहना शायद गलत नहीं होगा कि शिक्षा के मंदिर में बैठे हैं लोग शिक्षा की पवित्रता को ही कलंकित करने में लगे हैं. नकल करने के बाद यही विद्यार्थी सही तरीके से पास होने वाले विद्यार्थियों के समकक्ष खड़े होकर सरकार की खोकली नीतियों के चलते उच्च पदों पर आसीन हो जाते हैं, और ईमानदारी से पढ़ाई करने वाला विद्यार्थी पीछे रह जाता है.

आशीष कुमार जैन ईटीवी भारत
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.