दमोह। जिले के सड़क निर्माण के काम में लगे एक डंपर की टक्कर से एक 6 साल के बच्चे की मौत हो जाने का मामला सामने आया है, जहां बच्चा स्कूल से लंच के लिए घर की ओर निकला था और बच्चा डंपर की चपेट में आ गया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. डंपर सड़क का निर्माण करने वाली अर्जुन निर्माण कंपनी का बताया जा रहा है और सूत्रों के अनुसार स्थानीय ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर डंपर को आग के हवाले कर दिया.
बता दें की इस घटना के बाद मासूम की पहचान करने के लिए ग्रामीणों को काफी मशक्कत करनी पड़ी, क्योंकि मासूम का ऊपरी हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था. कपड़ों के आधार पर मासूम की पहचान आदित्य लोधी के रूप में की गई जो गांव के ही प्राइमरी स्कूल में पढ़ाई करता था. इस घटना के बाद डंपर चालक के फरार हो जाने के बाद करीब आधा किलोमीटर दूर डंपर को आग के हवाले कर दिया. वहीं मासूम को जिला अस्पताल लाया गया. जहां पंचनामा कार्रवाई करते हुए उसका पीएम कराया गया है.
इस घटना की जानकारी लगने पर परिजन जिला अस्पताल पहुंचे. वहीं विधायक राहुल सिंह ने पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया के परिवार ने कंपनी के द्वारा संचालित किए जा रहे डंपर की टक्कर से हुई मासूम की मौत पर संवेदना व्यक्त की है. इस मामले पर परिजनों और ग्रामीणों के बयानों के आधार पर डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है और डंपर चालक की तलाश जारी है.