दमोह। जिले में ब्राह्मण समाज के संभागीय सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, सहित बड़ी संख्या में ब्राह्मण पहुंचे. सम्मेलन में समाज के वरिष्ठ और युवा लोगों द्वारा सामाजिक कुरीतियों का त्याग कर संगठन को मजबूत बनाने का निर्णय लिया गया.
साथ ही ग्रामीण इलाकों में सदस्यता अभियान चलाकर ब्राह्मणों को एकजुट करने के साथ समाज में नशा मुक्ति सहित अन्य व्यसन के निवारण के लिए अभियान चलाकर जागरुक किया जाएगा.
युवा संभालें बागडोर
सेवानिवृत्त कमिश्नर राम मनोहर दुबे ने इस मौके पर कहा कि युवाओं को आगे आकर समाज की बागडोर संभालना चाहिए. साथ ही यह संकल्प लेना चाहिए कि एक दूसरें का सहयोग करके सामाज के लोगो को आगे बढ़ाना चाहिए. साथ ही ग्रामीण ईलाकों में सामाजिक बंधुओं को अपने बच्चों को शिक्षित करने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए.