ETV Bharat / state

क्वारंटाइन सेंटर की व्यवस्थाओं पर सवाल उठाने पर मजदूरों की पिटाई - Workers beaten by police

छिंदवाड़ा के हर्रई में बने क्वारंटाइन सेंटर में पुलिस ने मजदूरों की लाठियों से पिटाई कर दी. मजदूरों द्वारा क्वारंटाइन सेंटर की व्यवस्थाओं पर सवाल उठाने पर पुलिसकर्मियों ने उनकी बेरहमी से पिटाई कर दी.

Workers beaten for questioning the arrangements at Quarantine Center in Chhindwara
क्वॉरेंटाइन सेंटर में व्यवस्थाओं पर सवाल उठाने पर मजदूरों की पिटाई
author img

By

Published : May 13, 2020, 1:31 AM IST

छिन्दवाड़ा। लॉकडाउन के दौरान पुलिस 24 घंटे मैदान में खड़े होकर अपना फर्ज निभा रही है. लेकिन इन्हीं कोरोना योद्धाओं में कई ऐसे लोग हैं जो अपने वर्दी और काम को बदनाम करते हैं, ऐसा ही एक नजारा छिंदवाड़ा के हर्रई में बने क्वारंटाइन सेंटर में आया है. जहां पर मजदूरों ने सेंटर की व्यवस्थाओं पर सवाल उठाया, तो पुलिसकर्मियों ने उनकी बेरहमी से पिटाई कर दी.

जिले के हर्रई कन्या शिक्षा परिसर में स्थानीय ग्रामीणों को जिला प्रशासन ने क्वारंटाइन करवाया था. लेकिन बताया जा रहा है कि, उन मज़दूरों ने क्वारंटाइन सेंटर की व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया, जिससे मजदूरों की स्थानीय कर्मचारी से तीखी नोक झोंख हो गई. विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि मौके पर पुलिस की डायल- 100 आ गई और फिर क्या था पुलिस ने अपना रूप दिखाने में जरा भी कोताही नहीं की. महिलाओं और पुरुषों दोनों पर ही लाठियां बरसा दीं.

बाद में पुलिस ने मामला संभालने के लिए स्थानीय कर्मचारी की शिकायत पर मामला दर्ज कर खाना पूर्ति कर डाली. वहीं पुलिसकर्मियों द्वारा बेरहमी से पिटाई करने वाला वीडियो सामने आने के बाद जांच की बात कही जा रही है.

छिन्दवाड़ा। लॉकडाउन के दौरान पुलिस 24 घंटे मैदान में खड़े होकर अपना फर्ज निभा रही है. लेकिन इन्हीं कोरोना योद्धाओं में कई ऐसे लोग हैं जो अपने वर्दी और काम को बदनाम करते हैं, ऐसा ही एक नजारा छिंदवाड़ा के हर्रई में बने क्वारंटाइन सेंटर में आया है. जहां पर मजदूरों ने सेंटर की व्यवस्थाओं पर सवाल उठाया, तो पुलिसकर्मियों ने उनकी बेरहमी से पिटाई कर दी.

जिले के हर्रई कन्या शिक्षा परिसर में स्थानीय ग्रामीणों को जिला प्रशासन ने क्वारंटाइन करवाया था. लेकिन बताया जा रहा है कि, उन मज़दूरों ने क्वारंटाइन सेंटर की व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया, जिससे मजदूरों की स्थानीय कर्मचारी से तीखी नोक झोंख हो गई. विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि मौके पर पुलिस की डायल- 100 आ गई और फिर क्या था पुलिस ने अपना रूप दिखाने में जरा भी कोताही नहीं की. महिलाओं और पुरुषों दोनों पर ही लाठियां बरसा दीं.

बाद में पुलिस ने मामला संभालने के लिए स्थानीय कर्मचारी की शिकायत पर मामला दर्ज कर खाना पूर्ति कर डाली. वहीं पुलिसकर्मियों द्वारा बेरहमी से पिटाई करने वाला वीडियो सामने आने के बाद जांच की बात कही जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.