छिंदवाड़ा। पांढुर्णा नगर पालिका द्वारा मुख्य चौराहों पर 4 वॉटर कूलर में पानी भरकर लोगों को ठंडा पानी उपलब्ध कराया जा रहा है.गर्मी की तेज तपन और नवतपा में भी यह 4 वॉटर कूलर और सार्वजनिक स्थल पर रखे गए प्याऊ लोगों की प्यास बुझा रहे हैं. यह व्यवस्था नगर पालिका द्वारा बस स्टैंड, राजीव गांधी मार्केट, फायर ब्रिगेड स्टेशन और गुजरी चौक में बनाई गई हैं, जहां लोग गर्मी के दिनों में ठंडा पानी पीकर प्यास बुझा रहे हैं.
सरकारी अस्पताल में मरीजों की बुझ रही प्याऊ से प्यास
पांढुर्णा सरकारी अस्पताल में मरीजों को पीने का पानी उपलब्ध हो, इस उद्देश्य से नगर पालिका द्वारा सार्वजनिक प्याऊ लगाया गया है, जहां मरीजों के परिजन, अस्पताल में आने-जाने वाले लोग अपनी प्यास बुझा रहे हैं. इस सरकारी अस्पताल में पानी की काफी समस्या बनी रहती थी, जिस पर अब विराम लग गया है. गर्मी के दिनों में नगर पालिका प्याऊ की सुविधा पहुंचाकर मरीजों को राहत दे रही है.
मुख्य चौराहों के दो निजी वॉटर कूलर बंद
जिले के अंबिका चौक और मजदूर केंद्र के पास निजी संस्थाओं द्वारा लगाए गए वॉटर कूलर लॉकडाउन के समय से ही बंद पड़े हुए हैं, जबकि हर साल इन दोनों वॉटर कूलर से हजारों लोग अपनी प्यास बुझाते थे.