छिंदवाड़ा। ग्राम पाल्हरी के ग्रामीणों ने पानी और बिजली की समस्या को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. ग्रामीणों ने कलेक्टर को बताया कि सड़क, पानी और बिजली की व्यवस्था नहीं होने के चलते उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने कहा कि सरकार द्वारा उन्हें जो राहत दी गई थी, वो पर्याप्त नहीं है.उन्होंने और राहत राशि की मांग की.
ग्रामीणों का कहना है कि प्राकृतिक आपदा के चलते उनके घर, खेत, पशु, खलियान सभी पानी में बह गए. जिसके बाद सरकार की तरफ से उन्हें राहत के रूप में 95 हजार घर के लिए, एक लाख एक हजार पशु शेड के लिए दिए गए थे, लेकिन सड़क, पानी और बिजली की व्यवस्था नहीं होने के चलते उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
ग्रामीणों ने सरकार से गुहार लगाते हुए मांग की है कि जो सरकार की तरफ से मुआवजा दिया गया है, उससे वो लोग संतुष्ट नहीं हैं, इसलिए उन्हें घर बनाने के लिए और राशि दी जाए, ताकि वो अपना घर बनाने का काम शुरू कर सकें.