ETV Bharat / state

तालाब में डूबने से 3 मासूम बच्चों की मौत - chuore area

छिंदवाड़ा के चौरई क्षेत्र के तीन अलग- अलग इलाकों में तीन बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई. बच्चों की मौत से घरों मातम पसर गया है.

छिदवाड़ा
author img

By

Published : Jun 14, 2019, 11:54 PM IST

छिंदवाड़ा। तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई. घटना चौरई थाना क्षेत्र के तीन अलग अलग जगहों की बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक जब बच्चे तालाब में नहा रहे थे, उसी दौरान उनका संतुलन बिगड़ा और वह गहरे पानी में चले गए. जब तक उनको बचाने का प्रयास किया गया, तब तक बच्चों की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने तीनों बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरु कर दी है.

तीन बच्चों की तालाब में डूबने से मौत
⦁ तालाब में डूबने से 3 मासूम बच्चों की मौत⦁ चौरई पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा ⦁ तीन अलग अलग क्षेत्रों में हुई डूबने से मौत⦁ सितझीर संतकुमारी धुर्वे की भी नहाने के दौरान मौत ⦁ वहीं सरगम उइके की तालाब में डूबने से मौत⦁ बच्चों की मौत से गांव में छाया मातम

छिंदवाड़ा। तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई. घटना चौरई थाना क्षेत्र के तीन अलग अलग जगहों की बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक जब बच्चे तालाब में नहा रहे थे, उसी दौरान उनका संतुलन बिगड़ा और वह गहरे पानी में चले गए. जब तक उनको बचाने का प्रयास किया गया, तब तक बच्चों की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने तीनों बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरु कर दी है.

तीन बच्चों की तालाब में डूबने से मौत
⦁ तालाब में डूबने से 3 मासूम बच्चों की मौत⦁ चौरई पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा ⦁ तीन अलग अलग क्षेत्रों में हुई डूबने से मौत⦁ सितझीर संतकुमारी धुर्वे की भी नहाने के दौरान मौत ⦁ वहीं सरगम उइके की तालाब में डूबने से मौत⦁ बच्चों की मौत से गांव में छाया मातम
Intro:चौरई क्षेत्र के ग्राम सितझीर ओर मेंहगोरा में छाया मातम तालाब में डूबने से 3 मासूम बच्चों की मौत
चौरई पुलिस मामले को पंजीबद्ध कर शव को पोस्टमार्टम के भेजा साथ ही परिजनों को घटना के कारणों का पता लगाकर कार्यवाही का दिया आश्वासन Body:चौरई : चौरई क्षेत्र के अलग अलग क्षेत्रों में तालाब पर नहाने गए 3 बच्चों की डूबने से मौत हो गई है जिन्हें देर शाम तक चौरई मुख्यालय लाकर पोस्टमार्डम कराया गया । डूबने वाले बच्चों में मेंहगोर निवासी सागर पिता इंद्रकुमार यादव उम्र 9 वर्ष की आज लगभग 12:30 बजे अपने ही छोटे भाई के साथ गांव के तालाब में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई वही सितझीर निवासी संतकुमारी धुर्वे पिता भानसा उम्र 9 वर्ष अभिषेक पिता उमेश उइके 7 वर्ष की दोपहर 2 बजे गांव के पास बने एरिकेशन विभाग के द्वारा सिचाई के लिए बने तालाब में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई जिसकी सूचना इन्ही के साथ गई सरगम पिता उमेश उइके उम्र 6 वर्ष द्वारा परिवार को दी गई जानकारी लगते ही परिवार के लोग गांव वालों के साथ तालाब पहुँचे जब तक दोनों बच्चे डूब चुके थे । बच्चो को बाहर निकलकर 108 को सूचना दी गई लेकिन समय पर एम्बुलेंस नही पहुचने पर परिजनों द्वारा स्वेम वाहन कर अस्तपताल लाया गया जहाँ उन्हें डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया ।Conclusion: देर शाम तक मृतक बच्चों का पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सोप दिया गया ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.