छिंदवाड़ा। जिले के पांढुर्णा में मंगलवार सुबह सरकारी अस्पताल में एक युवक की मौत से हड़कंप मच गया. युवक की अचानक मौत होने से डॉक्टरों ने उसका पोस्टमार्टम पीपीई किट पहनकर पूरी सावधानी के साथ किया. मृतक युवक का कोरोना का सैम्पल लेकर उसे छिंदवाड़ा लैब भेजा गया है.
बताया जा रहा है कि मृतक युवक दुर्गेश तीन दिन पहले ही महाराष्ट्र के नागपुर से होकर बीमार अवस्था मे पांढुर्णा आया था. उसके बाद ही उसकी तिबियत और बिगड़ गई थी. मंगलवार को जब युवक की अचानक तबियत बिगड़ी तो उसे पांढुर्णा सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई.
परिजनों के मुताबिक मृतक की तबियत उस समय बिगड़ी जब उसे आज बुखार के साथ उल्टी हुई ओर कुछ ही मिनटों में उसने दम तोड़ दिया. युवक की अचानक मौत के बाद पूरा स्वास्थ अमला हरकत में आ गया और मृतक युवक का पोस्टमार्टम कर उसका कोरोना सैम्पल लिया गया.
वहीं जब मृतक का पोस्टमार्टम किया गया तो उसके शव को घर नहीं भेजा गया. जहां स्थानीय मोक्षधाम में सावधानी पूर्ण तरीके से अंतिम संस्कार कर पूरे मोक्षधाम को सैनेटाइज किया गया, इस दौरान युवक के परिजन मौजूद रहे.