ETV Bharat / state

यश मेमोरियल कॉन्वेंट स्कूल की बड़ी लापरवाही, खतरे में 10वीं के 45 छात्रों का भविष्य !

यश मेमोरियल कॉन्वेंट हाई स्कूल की बड़ी लापरवाही से 10वीं कक्षा के 45 छात्रों के सामने बड़ी समस्या आ गई है. स्कूल प्रबंधन ने 10वीं बोर्ड के 45 परीक्षार्थियों की परीक्षा फीस माध्यमिक शिक्षा मंडल में जमा नहीं की, जिससे छात्रों के प्रवेश पत्र नहीं आए.

Yash Memorial Convent School
यश मेमोरियल कॉन्वेंट स्कूल की बड़ी लापरवाही
author img

By

Published : Feb 29, 2020, 2:08 PM IST

छिंदवाड़ा। चौरई में यश मेमोरियल कॉन्वेंट हाई स्कूल की बड़ी लापरवाही सामने आई है. स्कूल प्रबंधन द्वारा10वीं बोर्ड के 45 परीक्षार्थियों की परीक्षा फीस माध्यमिक शिक्षा मंडल में जमा नहीं की गई, जिससे बच्चों के प्रवेश पत्र नहीं आए. इससे पहले स्कूल संचालक छात्रों को तारीख पर तारीख देते रहे.

फिर परीक्षा के तीन दिन पहले जब छात्रों ने प्रवेश पत्र की जिद पकड़ी तो संचालकों ने अभिभावकों को बुलवाकर प्रवेश पत्र नहीं आने की बात कही.जब अभिभावकों ने प्रवेश पत्र नहीं आने का कारण पूछा तो उन्होंने फीस जमा नहीं होना बताया. इस बात की जानकारी लगते हुए अभिभावक के साथ बच्चे भी वहां पहुंच गए. स्थिति बिगड़ते देख मौके पर पुलिस को लोगों ने पूरी घटना बताई. इसके बाद पुलिस स्कूल संचालकों को थाने ले गई और पूछताछ शुरू कर दी.

यश मेमोरियल कॉन्वेंट स्कूल की बड़ी लापरवाही

45 छात्रों को नहीं मिले एडमिट कार्ड

इधर प्रवेश पत्र नहीं मिलने से बच्चे एवं अभिभावक क्रोधित हैं. 45 बच्चों के अभिभावक एवं बच्चे सहित संचालकों की शिकायत करने सामूहिक रूप से थाने पहुंचे. थाना प्रभारी मुकेश द्विवेदी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में दिया और समस्या का उचित हल निकालने का प्रयास किया.

रात में ही माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल के लिए रवाना

दसवीं कक्षा की छात्रा स्नेहा परिहार ने बताया है कि स्कूल प्रबंधक द्वारा उसे प्रवेश पत्र के लिए बार-बार तारीख दी गई और आज जब वह प्रवेश लेने पहुंचा तो उसे प्रवेश पत्र नहीं आने की जानकारी दी. जिला प्रशासन द्वारा संज्ञान लेने के बाद स्कूल संचालक और अभिभावक रात में ही माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल के लिए रवाना हुए हैं.

छिंदवाड़ा। चौरई में यश मेमोरियल कॉन्वेंट हाई स्कूल की बड़ी लापरवाही सामने आई है. स्कूल प्रबंधन द्वारा10वीं बोर्ड के 45 परीक्षार्थियों की परीक्षा फीस माध्यमिक शिक्षा मंडल में जमा नहीं की गई, जिससे बच्चों के प्रवेश पत्र नहीं आए. इससे पहले स्कूल संचालक छात्रों को तारीख पर तारीख देते रहे.

फिर परीक्षा के तीन दिन पहले जब छात्रों ने प्रवेश पत्र की जिद पकड़ी तो संचालकों ने अभिभावकों को बुलवाकर प्रवेश पत्र नहीं आने की बात कही.जब अभिभावकों ने प्रवेश पत्र नहीं आने का कारण पूछा तो उन्होंने फीस जमा नहीं होना बताया. इस बात की जानकारी लगते हुए अभिभावक के साथ बच्चे भी वहां पहुंच गए. स्थिति बिगड़ते देख मौके पर पुलिस को लोगों ने पूरी घटना बताई. इसके बाद पुलिस स्कूल संचालकों को थाने ले गई और पूछताछ शुरू कर दी.

यश मेमोरियल कॉन्वेंट स्कूल की बड़ी लापरवाही

45 छात्रों को नहीं मिले एडमिट कार्ड

इधर प्रवेश पत्र नहीं मिलने से बच्चे एवं अभिभावक क्रोधित हैं. 45 बच्चों के अभिभावक एवं बच्चे सहित संचालकों की शिकायत करने सामूहिक रूप से थाने पहुंचे. थाना प्रभारी मुकेश द्विवेदी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में दिया और समस्या का उचित हल निकालने का प्रयास किया.

रात में ही माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल के लिए रवाना

दसवीं कक्षा की छात्रा स्नेहा परिहार ने बताया है कि स्कूल प्रबंधक द्वारा उसे प्रवेश पत्र के लिए बार-बार तारीख दी गई और आज जब वह प्रवेश लेने पहुंचा तो उसे प्रवेश पत्र नहीं आने की जानकारी दी. जिला प्रशासन द्वारा संज्ञान लेने के बाद स्कूल संचालक और अभिभावक रात में ही माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल के लिए रवाना हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.